नरसिंहपुर: बसपा नेता नारायण पटेल की मांग-शुगर मिलों से दिलाया जाए बकाया भुगतान भुगतान, सेस कर की हो वसूली

0

नरसिंहपुर। बहुजन समाज पार्टी ने शुगर मिलों द्वारा किसानों का भुगतान करने में की जा रही लेटलतीफी पर आक्रोश जताया है। पार्टी के प्रदेश महासचिव एड. नारायण सिंह पटेल ने राज्यपाल के नाम कलेक्टर को सौंपे ज्ञापन में कहा है कि जिला कृषि प्रधान है। जिले में प्रदेश का करीब 65 फीसद गन्न्ा उगाया जाता है। बिडम्बना है कि जिले में स्थित सभी शुगर मिलें सत्ताधारी दलों से संबंधित हैं या उनका संरक्षण प्राप्त है, जिससे लगातार जिले में किसानों का शोषण हो रहा है। बचई शुगर मिल में करीब 12 हजार किसान पंजीकृत हैं। देखा गया है कि पिछले वर्ष का प्रत्येक किसान का 5 हजार से 20 हजार रुपये तक भुगतान नहीं किया गया है। इसकी सम्मिलित राशि करोड़ों में होती है। वर्तमान में भी जिन गन्न्ा किसानों ने गन्न्ा बेचा है उनका भी भुगतान नहीं हो रहा है। साथ ही पूरे जिले में कमोवेश यही स्थिति है। गन्न्ा किसान दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर है। गनने पर किसानों के हित में एक रुपये प्रति क्विंटल सेस कर की राशि मिलों द्वारा दी जानी चाहिए वह भी नहीं दी जा रही है। जिसकी निष्पक्ष जांच होना आवश्यक है। महासचिव का आरोप है कि गन्न्ा किसानों को मिलों में सुविधाएं भी नहीं दी जाती है। उन्हें डरा-धमकाकर प्रताड़ित व भयभीत किया जाता है। बहुजन समाज पार्टी ने मांग की है कि गन्न्ा किसानों को मिलों से तुरंत भुगतान कराया जाए, सेस कर की राशि की जांच कर किसानों के हित में उपयोग किया जाए। अगर ऐसा नहीं हुआ तो बहुजन समाज पार्टी आंदोलन करने पर मजबूर होगी, जिसकी जवाबदारी शासन-प्रशासन की होगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!
Open chat