नरसिंहपुुर : शक्कर नदी के अस्तित्व को बचाने के लिए देवेंद्र पटेल गुड्डू की तीन दिवसीय पदयात्रा

0

नरसिंहपुुर।  पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष देवेंद्र पटेल गुड्डू की शनिवार को नर्मदा की सहायक नदी शक्कर के अस्तित्व को बचाने के लिए तीन दिवसीय पदयात्रा का आगाज हो गया। इन तीन दिनों में वे 55 किमी की यात्रा कर गांव-गांव लोगों को जागरूक करेंगे, नदी का अस्तित्व बचाने का आह्वान किया जाएगा।
शोकलपुर नीलकुंड में नर्मदा नदी एवं शक्कर नदी के संगम स्थल पर शक्कर नदी जयंती के अवसर पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष देवेंद्र पटेल गुड्डू भैया ने अपने साथियों के साथ पूजा-अर्चना कर यात्रा की शुरुआत की। उनकी यह यात्रा शाम को गाडरवारा शक्कर नदी घाट पहुंची, यहां पर पूजा-अर्चना की गई। इस नदी यात्रा उद्देश मां नर्मदा की मुख्य सहायक नदी शक्कर के स्वरूप को जानने एवं समझने का प्रयास करना है। 12 फरवरी को शक्कर नदी की जयंती के अवसर पर नीलकुंड घाट संगम से यात्रा निकाली गई है, जो रविवार को हथनापुर गांव में समाप्त होगी। इस दौरान 55 किमी की यात्रा के दौरान शक्कर नदी के स्वरूप को समझकर उसके जीर्णोद्धार के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। श्री पटेल के अनुसार रेत और वृक्ष नदी का जीवन होते हैं यदि दोनों समाप्त हो जाएंगे तो नदी का अस्तित्व खतरे में पहुंच जाएगा। श्री पटेल के अनुसार 15 वर्षों मेंनर्मदा नदी सहित सहायक नदियों से अंधाधुंध अवैध उत्खनन हुआ है। नगर की जीवनदायिनी शक्कर नदी को संजोकर रखने का उसे जीवित रखने का प्रयास करें। सहायक नदियों को बचाने की हमारी नैतिक जिम्मेदारी है। उन्होंने बताया कि इसके पूर्व 450 किलोमीटर की नर्मदा यात्रा कर चुके हैं, नर्मदा नदी में हम लोगों ने जल सत्याग्रह भी किया कल सोकलपुर संगम से नदी के संरक्षण संवर्धन के लिए यह यात्रा निकाली जा रही है। इस यात्रा में युवा नेता अभिनव ढिमोले, युद्धवीर सिंह पटेल, पूनम दीक्षित, घनश्याम खजुरिया, अभिषेक शर्मा, प्रताप लोधी प्रमुख रूप से शामिल हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!
Open chat