नरसिंहपुर : फरार स्थायी वारंटी कैलाश गिरफ्तार
नरसिंहपुर। फरार वारंटियों की धरपकड़ करने चल रहे अभियान के दौरान स्टेशन गंज पुलिस ने सूचना पर चोरी व अन्य आपराधिक मामलों में 15 साल से फरार आरोपी को गिरफ्तार किया है। इस आरोपी के हिरासत से भागने की वजह से एक हवलदार का डिमोशन भी हुआ था। स्टेशन थाने से मिली जानकारी के अनुसार 15 वर्षो से फरार आरोपी कैलाश उर्फ अरविंद पिता पूरनलाल पारधी 52 वर्ष निवासी सूरजगांव को स्टेशनगंज पुलिस ने उदयपुरा के पास से दबोचा है। जिसके खिलाफ स्टेशनगंज थाना के 5, करेली-गाडरवारा थाना से एक-एक स्थायी वारंट भ्ाी थे और आरोपी लंबे समय से पुलिस को चकमा देकर गायब था।
स्टेशन गंज पुलिस को सूचना मिली कि सूरजगांव निवासी फरार वारंटी कैलाश उर्फ अरविंद रायसेन जिले के उदयपुरा थाना क्षेत्र में रह रहा है। जिसके बाद वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी अमित दाणी ने एसआइ आरसी पटेल एवं आरक्षक देवेंद्र, राजकुमार, सैनिक रूपेश की टीम को वारंटी की गिरफ्तारी के लिए रवाना किया। जिसने फरार वारंटी को पकड़ा। पुलिस के अनुसार वर्ष 2004 में आरोपी कैलाश को धारा 244 के तहत दर्ज मामले में केंद्रीय जेल में दाखिल किया जा रहा था लेकिन जेल गेट से वह भाग गया था। जिसके बाद एक हवलदार का डिमोशन कर उसे आरक्षक बना दिया गया था। वहीं भागे आरोपी की तलाश में पुलिस लंबे समय से परेशान थी।