नरसिंहपुर : अदिति श्रीवास्तव को पीएचडी की उपाधि
करेली। रानी दुर्गावती महाविद्यालय जबलपुर में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के मुख्य आतिथ्य व प्रदेश के उच्च शिक्षामंत्री डॉ. मोहन सिंह यादव के विशिष्ट आतिथ्य व कुलपति डॉ. कपिल देव मिश्रा की अध्यक्षता में 32 वां वर्चुअल दीक्षांत समारोह संपन्न् हुआ, जिसमें महात्मा गांधी महाविद्यालय करेली में वाणिज्य संकाय की मेधावी छात्रा अदिति श्रीवास्तव को उनके शोध विषय मध्यप्रदेश सरकार की बैंक पोषित कृषि ऋण योजना का मूल्यांकन नरसिंहपुर जिले के विशेष संदर्भ में पीएचडी की उपाधि कुलाधिपति व राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने प्रदान की। अदिति श्रीवास्तव ने डॉ.उत्तम चंद विश्वकर्मा पूर्व प्राचार्य महात्मा गांधी महाविद्यालय के मार्गदर्शन में यह शोध कार्य पूर्ण किया। जिसमें डॉ.राजकुमार आचार्य संप्रति कुलपति अवधेश प्रताप विश्वविद्यालय रीवा का सहयोग प्राप्त होता रहा। छात्रा संगीतविद स्व. विष्णु प्रसाद श्रीवास्तव की पुत्री व साहित्याकार नारायण श्रीवास्तव और प्रो. माधव श्रीवास्तव की भतीजी हैं।