जंगली सूअर के हमले से 3 ग्रामीणों की हालत गंभीर

0

नरसिंहपुर। बुधवार को जिले में तीन अलग-अलग घटनाओं में जंगली सूअर के हमले से तीन ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनमें एक को जिला अस्पताल एवं दो घायलों को गाडरवारा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सिंहपुर चौकी के ग्राम हिनौनिया निवासी नोखेलाल पिता गुलाब सिंह मेहरा 60 वर्ष पर जंगली सूअर ने हमला कर घायल कर दिया। जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने पीड़ित के बयान दर्ज कर मामले को जांच में लिया है। वहीं गाडरवारा तहसील के ग्राम कौड़िया में मंडला जिले के संगवा ग्राम निवासी कैलाश्ा पिता पुन्न्ूलाल ककोड़िया 24 वर्ष को मोहन अग्रवाल के खेत में गन्न्ा कटाई करते समय जंगली सूअर ने हमला कर दिया। जिससे उसका दाहिना पैर जख्मी हो गया। गाडरवारा अस्पताल चौकी के एएसआई श्री धुर्वे ने बताया कि घायल ने बताया कि उसके साथ अन्य मजदूर भी कार्य कर रहे थे इसी दौरान एक सूअर खेत के बीच से निकलकर आया और उस पर हमला कर दिया। एक अन्य घटना डोंगरगांव थाना के ग्राम मेहरागांव क्षेत्र की है जिसमें ग्राम चोर बरहटा निवासी सुरेश पिता गुलाब जाटव 40 वर्ष पर जंगली सूअर ने हमला किया तो उसके सिर, दाहिने हाथ एवं बाएं पैर में काट दिया। घायल सुरेश झाड़ू बनाने का कार्य करता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!
Open chat