नरसिंहपुर: नईम खान ने की वादाखिलाफी, अरमान नगर कॉलोनी में 10 साल बाद भी सड़क, नाली नहीं
नरसिंहपुर। जिले में दर्जनों ऐसी कॉलोनियां ऐसी हैं जहां ग्राहकों को प्लाट बेचने के बाद कॉलोनाइजर अपने वादे भूल गया। मूलभूत सुविधाओं से उन्हें महरूम रखा, नतीजतन रहवासी अब अपने को ठगा महसूस कर रहे हैं। ऐसा ही मामला अरमान नगर कॉलोनी का है, जहां कॉलोनी विकसित करने वाला नईम खान वादाखिलाफी कर कॉलोनी में झांकने तक नहीं आ रहा है। नगर निवेश योजना के अंतर्गत स्वीकृत कॉलोनी में दस साल बाद भी रहवासियों को पक्की सड़क, नाली और बिजली के कनेक्शन की सुविधा तक मुहैया नहीं है।
गुरुवार को अरमान नगर कॉलोनी के वाशिंदों ने एक बार फिर कॉलोनाइजर द्वारा की गई वादाखिलाफी के खिलाफ शिकायत की है। हालांकि अबकि बार वे राहत की आस लेकर अधिकारियों के पास नहीं बल्कि विधायक जालम सिंह पटेल के पास पहुंचे थे। रहवासियों ने शिकायत पत्र देते हुए बताया कि जरजोला रोड, यादव कॉलोनी से लगी अरमान नगर कॉलोनी के संचालक नईम खान ने उन्हें प्लाट देते वक्त वादा किया था कि 1 साल के अंदर सड़क, पानी, बिजली आपूर्ति के कनेक्शन, पक्की नाली आदि की व्यवस्था करा दी जाएगी। रहवासियों के अनुसार दस साल बीत चुके हैं लेकिन उन्हें तय शर्तों के मुताबिक सुविधाएं मुहैया नहीं कराई गईं हैं। उनका ये तक आरोप है कि कई बार इस सिलसिले में कलेक्टर, एसडीएम व अन्य अधिकारियों को ज्ञापन दिए गए, लेकिन उन्होंने भी सिवाय आश्वासन के कुछ नहीं किया। कॉलोनाइजर के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई। कॉलोनीवासियों का कहना था कि सुविधाएं न होने के कारण उन्हें नारकीय जीवन जीना पड़ रहा है। वर्तमान स्थिति ये है कि पूरी कच्ची रोड पर 5-5 फीट के गड्ढे बन चुके हैं, जिनमें पानी सदैव भरा रहता है। जिसके कारण छोटे बच्चे बारिश के दिनों में स्कूल नहीं जा पाते हैं। वहीं गड्ढों में पानी भरे होने से बीमारी फैलने की आशंका बनी रहती है। गड्ढों के कारण छिटपुट दुर्घटनाएं आम बात हो गईं हैं। उनके अनुसार कॉलोनाइजर ने यहां पर विद्युत व्यवस्था भी नहीं की है जिससे उन्हें अस्थाई टीसी कनेक्शन लेकर घरों में उजाला करना पड़ रहा है। कुछ लोग यहां पर ऐसे भी हैं जो अस्थाई कनेक्शन न ले पाने की स्थिति के चलते अंधेरे में ही गुजर-बसर करते हैं। विधायक से उन्होंने ये भी बताया कि कॉलोनाइजर्स को एसडीएम नरसिंहपुर ने वर्ष 2006-07 में विकास की अनुमति जारी की थी लेकिन कॉलोनाइजर ने एक भी शर्तों का पालन नहीं किया। नागरिकों में इस बात को लेकर भी गुस्सा था कि वर्तमान से लेकर पूर्व के वर्षों में कई बार एसडीएम व अन्य अधिकारियों से शिकायत की गई लेकिन उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की। विधायक ने शिकायतकर्ताओं को राहत दिलाने का भरोसा दिया है। शिकायत की प्रतिलिपि कलेक्टर, मुख्य नगरपालिका अधिकारी, एसडीएम नरसिंहपुर को भी दी गई है।