नरसिंहपुर: कटनी जिले से जिले में 7 हजार बोरों में गुणवत्ताहीन मिली धान, उज्जैन का गेहूं की अमानक
सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत गुणवत्ताहीन चावल-गेहूं की खेप के मामले में अब सामाजिक संगठन भी विरोध जताने लगे हैं। मंगलवार को जनसुनवाई में पहुंचे मानवाधिकारी परिषद मध्यप्रदेश के पदाधिकारियों ने जिला प्रशासन के नाम एक ज्ञापन सौंपा। जिसमें उन्होंने घटिया चावल व गेहूं की सप्लाई के मामले में उच्चस्तरीय जांच कराने के साथ-साथ दोषियों पर कार्रवाई की मांग भी की है। परिषद के जिलाध्यक्ष विमल बानगात्री समेत करीब एक दर्जन लोगों ने नृसिंह भवन पहुंचकर ज्ञापन दिया। इसमें कहा गया कि पिछले माहों में की गई समर्थन मूल्य की धान खरीदी के दौरान ही अन्य जिलों जिसमें कटनी जिला प्रमुख है, वहां से अमानक स्तर की धान भारी मात्रा में भंडारण के लिए वेयर हाउस में जमा की गई है। इसके अलावा उज्जैन जिल से अमानक स्तर का गेहूं जिले के वेयरहाउसां में पीडीएस वितरण प्रणाली के माध्यम से राशन दुकानों में वितरण के लिए आया है। परिषद ने कलेक्टर से आग्रह किया कि अमानक स्तर की धान खरीदी व इस धान और गेहूं को अन्य जिले से लाकर नरसिंहपुर में भंडाकरण के लिए रखने समेत अमानक स्तर की धान के मामले में शीघ्र कार्रवाई करें।
इनका ये है कहनाहमारे गोदामों में 7 हजार 552 बोरों के धान की गुणवत्ता सही नहीं पाई गई है। यद्यपि ये पूरी तरह से अमानक नहीं है, इसकी क्वॉलिटी में सुधार की गुंजाइश है। एफसीसीआई को इस संबंध में जानकारी दे दी गई है। उनके निर्देश पर इस खेप को वापस कटनी जिला भेजा जाएगा। उज्जैन से आए गेहूं का भंडारण स्टेट वेयर हाउस के गोदामों में किया गया है।अतुल कुमार जीते, जिला प्रबंधक, नागरिक आपूर्ति निगम, नरसिंहपुर।