नरसिंहपुर: मास्क न लगाने वाले, भीड़ में रहने वालों हो जाओ सावधान, कटना शुरू होंगे चालान
नरसिंहपुर। जिले में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के उद्देश्य से एक बार फिर विशेष अभियान चलाया जाएगा। इसमें मास्क लगाने व शारीरिक दूरी का पालन कराने संयुक्त टीमें लापरवाह लोगों को रोकेंगे-टोकेंगे।
इस सिलसिले में मंगलवार को जिला आपदा प्रबंधन समिति की बैठक कलेक्टर वेदप्रकाश की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में संपन्न् हुई। बैठक में पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव, अपर कलेक्टर मनोज ठाकुर, सीईओ जिला पंचायत केके भार्गव, सिविल सर्जन डॉ. अनीता अग्रवाल, डीएचओ और अन्य अधिकारी मौजूद थे। बैठक में कुछ राज्यों में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए बैठक में कलेक्टर ने स्थानीय निकाय स्तर पर मास्क लगाने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से रोको- टोको अभियान चलाने के निर्देश दिए। मास्क नहीं लगाने पर चालानी कार्रवाई के लिए कहा गया। आवश्यकतानुसार सार्वजनिक स्थानों पर सेनेटाईजेशन कराने पर बल दिया गया। लोगों में कोरोना के संक्रमण से बचाव के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए स्थानीय निकाय द्वारा प्रचार- प्रसार कराने के निर्देश कलेक्टर ने दिये।
कलेक्टर ने निर्देशित किया कि महाशिवरात्रि पर आयोजित होने वाले मेले, सामाजिक कार्यक्रमों व भीड़भाड़ वाले स्थानों पर शारीरिक दूरी के नियम का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराया जाए। जिले के रेलवे स्टेशनों पर मेडिकल टीम लगाकर बाहर से आने वाले व्यक्तियों की स्क्रीनिंग कराएं और संदिग्ध व्यक्तियों की सैंपलिंग हो। उन्होंने निर्देशित किया कि महाराष्ट्र, केरल, कर्नाटक से जिले में आने वाले व्यक्तियों की नजदीकी शासकीय अस्पताल, स्वास्थ्य केंद्र में सैंपलिंग कराई जाए। बैठक में आम नागरिकों से अपेक्षा की गई कि इन राज्यों से आने वाले व्यक्तियों की सूचना स्वास्थ्य विभाग को दें।
कलेक्टर ने निर्देश दिए कि सैंपलिंग के लिए प्रति दिवस की निर्धारित की गई सीमा के अनुसार सैंपलिंग जिले के सभी फीवर क्लीनिक में कराई जाए। सरकारी अस्पतालों में ओपीडी में आ रहे संदिग्ध मरीजों पर भी नजर रखी जाए, उनके भी सैंपल लिए जाएं।
सुनिश्चित करें टीकाकरण: कलेक्टर ने कहा कि संबंधित विभाग के जिला प्रमुख अधीनस्थ अमले का शतप्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित कराएं। उन्होंने निर्देश दिए कि स्वास्थ्य विभाग के अमले और फ्रंट लाइन वर्कर्स का उन्मुखीकरण प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित कराया जाए। कोरोना से बचाव के लिए आवश्यक औषधियों और अन्य सामग्री की उपलब्धता के बारे में बैठक में चर्चा की गई। इस संबंध में कलेक्टर ने सीएमएचओ एवं सिविल सर्जन को आवश्यक दवाईयों और अन्य सामग्री की उपलब्धता बनाये रखने के निर्देश दिए।
तैयारियों का खापा पेश किया: सीईओ जिला पंचायत ने कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए जिले में की गई तैयारियों से अवगत कराया। उन्होंने जिले में कोविड वैक्सीनेशन के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कोविड वैक्सीन की पहली डोज 6095 के मुकाबले 5135 स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को और 4969 के मुकाबले 4221 फ्रंट लाइन वर्करों को 16 जनवरी से 22 फरवरी के बीच दी जा चुकी है। कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज का टीकाकरण 22 फरवरी से शुरू हो चुका है। इसमें 5135 के मुकाबले 374 स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं का टीकाकरण किया जा चुका है।
सीईओ ने बताया कि जिले में 3542 सैंपल पॉजिटिव पाए गए, जबकि कोरोना के 3500 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और 30 व्यक्ति की मृत्यु हो गई है। इस तरह अब जिले में कोरोना पॉजीटिव के 12 एक्टिव केस हैं। जिले में अब तक कोविड- 19 के कुल के कुल 95 हजार 829 सैंपल लिए गए, इनमें से 143 सैंपल की रिपोर्ट प्रतीक्षारत है।