नरसिंहपुर : हर्षोल्लास के साथ मनाई गई संत गाडगे महाराज जी की 145 वीं जयंती
नरसिंहपुर/गाडरवारा। विगत दिवस शिवधाम डमरूघाटी गाडरवारा में रजक युवा संघ गाडरवारा के द्वारा जिलाध्यक्ष विवेक रजक के मुख्यातिथ्य में स्वच्छता अभियान के जनक,रजक समाज के आराध्य संत गाडगे महाराज जी की 145 वीं जयंती समारोह का आयोजन किया गया।सर्वप्रथम अतिथियों के द्वारा गाडगे बाबा जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर दीपप्रज्वलित किया गया।तत्पश्चात तिलक व फूलमालाओं से अतिथियों का स्वागत किया गया।उद्बोधन की श्रृंखला में जिलाउपाध्यक्ष राममनोहर रजक जी के द्वारा संत गाडगे बाबा के जीवन परिचय पर विवरणात्मक प्रकाश डाला,जिला महामंत्री मुकेश रजक के द्वारा समाज में व्याप्त कुरीतियों एवं चुनोतियों के निवारण हेतु अपने विचार विमर्श किये,डॉ.ब्रजेश रजक द्वारा समाज उत्थान से संबंधित बात प्रकट की।कार्यक्रम के बढ़ते क्रम में मुख्यातिथि जिलाध्यक्ष विवेक रजक द्वारा समाज से संबंधित अनेक मुद्दों पर अपनी बात रखी,व अपने समाज को संगठित व शिक्षित बनाने की ओर जोर दिया।नगर की समाजसेवी,सक्रिय कार्यकर्ता चंचल रजक के द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित स्वजातीय जनों को संत गाडगे महाराज जी का छायाचित्र स्मृतिस्वरूप प्रदान किया गया साथ ही जिलाध्यक्ष विवेक रजक के नेतृत्व में महाराज जी की जयंती के सुअवसर पर प्रतिवर्ष की भाँति पौधे का रोपण किया व उसको बृक्ष बनने तक उसकी देखभाल करने के लिए संकल्पित हुए।कार्यक्रम का मंच संचालन व आभार प्रदर्शन नगराध्यक्ष राजदीप रजक के द्वारा किया गया।कार्यक्रम में जिला मीडिया प्रभारी रोहित रजक,पप्पू रजक(स्टेट बैंक),पप्पू रजक(मिस्त्री),मोनू रजक,राजकुमार रजक,अंकित रजक,अशोक रजक,रितेश रजक, सिल्लू रजक, भाई जी रजक,प्रभुदयाल रजक(गल्ला व्यापारी),तुलसीराम रजक,श्रीराम रजक,अनिल रजक, कान्हा रजक,अभिषेक रजक,राहुल रजक सहित महिलाशक्ति व अन्य स्वजातीय जन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।