तेंदूखेड़ा: हिजड़ा जैसी शक्ल बनाकर मृगेंद्रनाथ का ढोंगी अखंड चैतन्य पन्ना की युवती से करता रहा बलात्कार

0

                 तेंदूखेड़ा थाना के मृगेंद्रनाथ का निरीक्षण करने पहुंची पुलिस टीम

नरसिंहपुर। तेंदूखेड़ा तहसील के मृगेंद्रनाथ धाम में हिजड़े की वेशभूषा रखकर खुद को स्वयंसिद्ध बाबा कहने वाले ढोंगी अखंड चैतन्य उर्फ आशीष कश्यप ने पन्ना जिले की एक युवती को पहले प्रेमजाल में फंसाया। इसके बाद वह कई महीनों तक दुराचार करता रहा। जब युवती को ये समझ में आया कि ढोंगी सिर्फ उसका दैहिक शोषण कर रहा है तो उसने तेंदूखेड़ा थाना पहुंचकर बाबा के खिलाफ दुष्कर्म की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने भी बिना समय गंवाए आरोपी को धारा 376, 376-2 एम, 506, 328 के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया है। आरोपी आशीष मूलत: इंदौर जिले का निवासी है जो करीब 12 वर्षो से तेंदूखेड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम पीपरपानी से लगे मृगेंद्रनाथ में रह रहा था। पुलिस ने बाबा का मेडीकल परीक्षण कराया है।
तेंदूखेड़ा थाना की एसआई रूचिका सूर्यवंशी ने बताया कि पीड़िता पन्ना जिले की निवासी है जो दमोह जिले में अपनी बहन के यहां रह रही थी और वहीं से शिकायत करने के लिए आई थी। पीड़िता का आरोप है कि करीब 4 साल पहले 2017 में वह इंदौर गई थी। आरोपित आशीष से उसकी पहचान रांग नंबर से हुई थी जिसमें उसने स्वयं को अखंड चैतन्य बताने के साथ कहा कि वह इंदौर जिले का रहने वाला है। वह जिस स्थान पर रहता है वहां आने से उसकी सारी मनोकामनाएं पूरी हो जाएंगी। बातों में फसाकर उसने युवती को बुलाया और फिर शादी का झांसा देकर उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया गया। पीड़िता ने पुलिस को यह भी बताया है कि उसे विषाक्त पदार्थ पिलाने की कोशिश भ्ाी की गई। साथ ही यह धमकी दी गई थी कि यदि उसने उसकी करतूत किसी को बताई तो उसे जान से मार दिया जाएगा। पीड़िता की शिकायत दर्ज करने के बाद आरोपित आशीष 34 वर्ष को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस के अनुसार आरोपित आशीष ने भ्ाी युवती के संबंध में एक शिकायती आवेदन दिया है जिसकी जांच कराई जा रही है। बताया जाता है कि पीड़िता बीते बुधवार की शाम मामले की शिकायत करने पुलिस अधीक्षक के पास पहुंची थी जिसके बाद संबंधित थाना में प्रकरण दर्ज कराए जाने की कार्रवाई हुई। मामला दर्ज होने के बाद थाना प्रभारी अक्रजय धुर्वे ने पुलिस टीम के साथ घटनास्थल की जांच की। ढोंगी बाबा के अतीत के बारे में पूछताछ के साथ विभिन्न् गतिविधियों की जानकारी भी ली। हालांकि अभी तक वहां से कोई विशेष तथ्य नहीं मिल सके हैं।
आश्रम बनाकर रहता था आरोपी

ढोंगी अखंड चैतन्य मृगेंद्रनाथ में आश्रम बनाकर रहता था। जिसने यहां अखंड संकीर्तन भी शुरू कराया था। जिससे 24 घंटे मृगेंद्रनाथ में संकीर्तन करने लोगों की उपस्थिति रहती थी। आरेपी अर्द्धनारीश्वर के वेश में यहां रहता था जिसका कुछ महिनों पहले ही विवाह हुआ था। पीड़िता का कहना है कि आशीष ने जब दूसरी लड़की से विवाह किया था तो उसने उसका विरोध भी किया था। जिस पर उसे जान से मारने की धमकी मिली थी।
रचाता था तरह-तरह के स्वांग

आरोपी अखंड चैतन्य उर्फ आशीष कश्यप इंदौर में पढ़ाई करने के बाद जब क्षेत्र में आया था तो कुछ दिन ग्राम काचरकोना के एक मंदिर में रूकने का निर्णय लिया था। लेकिन कुछ समय बाद वह मृगेंद्रनाथ धाम पहुंच गया। इस क्षेत्र के प्रति लोगों की पूर्व से अगाध श्रद्धा होने से लोगों को आना जाना होता था। लोगों की आवाजाही को देखते हुए आरोपित ने लोगों का अपनी ओर ध्यान खींचने तरह-तरह के स्वांग रचाकर आयोजन शुरू किए। धर्म की आड़ लेकर लोगों को भ्रमित करता रहा।

पीड़िता की शिकायत पर अखंड चैतन्य उर्फ आशीष कश्यप पर मामला दर्ज कर लिया गया है। घटना स्थल की जांच कराई गई है। पीड़िता ने यही बताया है कि शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया गया। आरोपी मूलत: इंदौर जिले का रहने वाला है।
मेहंती मरावी, एसडीओपी तेंदूखेड़ा

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!
Open chat