भोपाल : आवासीय भूमि पर बने कमर्शियल कॉम्प्लेक्स को ब्लास्ट कर हटाया गया

0

भोपाल।    जनसहयोग कॉलोनी स्थित ग्राम खजूरीकला में आज नगर निगम, भोपाल द्वारा खसरा नंबर 10, 11, 24,12 के रकबा 0.700 एकड़ पर अवैध निर्माण कर विशाल कमर्शियल कॉम्प्लेक्स बनाया गया था। जिला-प्रशासन के नेतृत्व में  विस्फोटक विशेषज्ञ के द्वारा नगर निगम के अमले द्वारा ब्लास्ट करके अवैध भवन को तोड़ा गया।
इस मौके पर जिला-प्रशासन के अधिकारी, एडीएम दिलीप यादव, एसडीएम विनीत तिवारी, तहसीलदार  मनीष शर्मा, एडिशनल पुलिस अधीक्षक, पुलिस बल और नगर निगम के अधिकारी और अतिक्रमण विरोधी अमला भी मौजूद थे।

जांच में पाया गया को सोसायटी  के सदस्य वर्ष 90-91 से प्लॉट के लिए भटक रहे है,उनके द्वार कलेक्टर को शिकायत की गई। जबकि भूमि पर बिना अनुमति के उक्त जमीन को कागज के आधार पर किसी को बेच दिया गया। आवासीय भूमि पर कमर्शियल कॉम्प्लेक्स बनाया जा रहा था। सभी कागजात की जांच और परीक्षण के बाद पाया गया कि सभी निर्माण बिना अनुमति के अवैध है। जिसको आज ब्लास्ट करके तोड़ा गया। इस मौके पर नगर निगम के अतिक्रमण प्रभारी ने बताया कि विशाल कमर्शियल कॉम्प्लेक्स के संबंध में ऐसे कोई कागजात नही पाए गए, जिससे यह परिलक्षित हो की विक्रय के पूर्व समिति की बैठक बुलाकर उक्त विक्रय का अनुमोदन या कोई सहमति ली हो जिसके बाद आज ब्लास्ट के माध्यम से कॉम्प्लेक्स को ढाया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!
Open chat