नरसिंहपुर : सरकारी राशन की हेराफेरी करने पर एक गिरफ्तार

0

नरसिंहपुर। शासकीय उचित मूल्य दुकान के राशन में हेराफेरी करने के एक मामले में ठेमी पुलिस ने ग्राम परसबाड़ा निवासी पीतम विश्वकर्मा को गिरफ्तार किया है। जिसके द्वारा परसबाड़ा में स्वसहायता समूह द्वारा संचालित राशन दुकान में उपभोक्ताओं को वितरण करने के लिए आए माह नवंबर-दिसंबर 2020 के राशन में गड़बड़ी की गई थी। मामले मंे ठेमी थाना के एसआइ व्हीपी मिश्रा ने बताया कि जिला आपूर्ति विभाग द्वारा बीते वर्ष किए गए निरीक्षण में राशन दुकान में गडबड़ी पाई गई थी। जिसके बाद बीते वर्ष 25 दिसंबर को मामले में स्व सहायता समूह की अध्यक्ष सुषमाबाई एवं सचिव विक्रेता शिखा विश्वकर्मा के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार किया गया था। मामले की जांच में सामने आया कि पीतम द्वारा समूह अध्यक्ष अपनी मां एवं सचिव पत्नी के नाम पर स्वयं दुकान का संचालन कर गड़बड़ी की जा रही थी। जिससे उसे सहआरोपित बनाते हुए गिरफ्तार किया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!
Open chat