कटनी कलेक्टर बोले- जनरल बातें नहीं, तथ्य रखें

0

कटनी। चार बातों को रटकर ज्ञान मत दें। बैठक में कथा ना बांचें। तथ्यों के साथ बात करें। मुझे प्रत्येक अधिकारी से स्पेसिफिक जानकारी चाहिये, ना कि जनरल बातें। दो-टूक लहजे में यह निर्देश सोमवार को समय सीमा की बैठक में सभी जिला अधिकारियों को कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने दिये। उन्होने कहा कि अपनी जिम्मेदारियों के प्रति संवेदनशील बनें। सही रिपोर्ट निकालें और जेन्युईन काम करें। लेटलतीफी ना हो, यह भी सुनिश्चित करें।
समय सीमा की बैठक में कलेक्टर कमिश्नर्स कॉन्फ्रेन्स में दिये गये निर्देशों के पालन प्रतिवेदन का रिव्यू कलेक्टर ने किया। उन्होने गरीबों के खाद्यान्न की कालाबाजारी करने वालों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराने के स्पष्ट आदेश दिये। उन्होने कहा कि एसडीएम का खाद्यान्न के मामलों से सीधा जुड़ाव है। आप प्राधिकृत अधिकारी हैं। नवीन पात्रता पर्ची में जिन लोगों ने अब तक खाद्यान्न का उठाव नहीं किया है, उसका उठाव करायें। रिव्यू करें, मीटिंग करें, फील्ड पर जायें, मुझे परिणाम चाहिये।
जलजीवन मिशन के तहत विकासखण्ड स्तर पर एसडीएम को पीएचई, जनपद, बिजली और कृषि विभाग के अधिकारियों की संयुक्त बैठक लेने के निर्देश भी कलेक्टर ने दिये। उन्होने कहा कि ग्रीष्मकाल प्रारंभ हो रहा है, सबसे महत्वूपर्ण विषय पेयजल है। अभी से कार्ययोजना तैयार करें।
सीएम हेल्पलाईन की भी विस्तार से समीक्षा कलेक्टर ने टाईम लिमिट की बैठक में की। उन्होने उन सभी पदाविहित अधिकारियों, जिनके द्वारा अब तक एक भी समस्या का निराकरण नहीं किया गया है, उन्हें एससीएन जारी करने के निर्देश दिये। तथ्यात्मक जवाब की एन्ट्री सीएम हेल्पलाईन की शिकायत में ना करने पर डीपीसी को भी नोटिस जारी करने के लिये कलेक्टर ने निर्देशित किया। स्पष्ट तौर पर श्री मिश्रा ने सभी जिला अधिकारियों को सीएम हेल्पलाईन के विषय पर निर्देशित करते हुये कहा कि किसी भी अधिकारी की कोई भी शिकायत समय सीमा के बाहर नहीं जानी चाहिये।
आरटीओ को रोड सेफ्टी से जुड़े विषयों के लिये नोडल अधिकारी के तौर पर कलेक्टर श्री मिश्रा ने नियुक्त किया। उन्होने कहा कि सड़क निर्माण करने वाली सभी निर्माण एजेन्सी, किस मार्ग पर रोड सेफ्टी के लिये क्या जरुरी है, इसकी विस्तार से रिपोर्ट तैयार कर आरटीओ को दें। आरटीओ सभी को संकलित करते हुये पूरे जिले की रोड की प्लानिंग करें।
जिले के अतिकुपोषित बच्चों की सूची तैयार कर उपलब्ध कराने के लिये भी टीएल मीटिंग में महिला एवं बाल विकास अधिकारी को कलेक्टर ने निर्देशित किया। उन्होने कहा कि हमारा उद्देश्य इन बच्चों को रेडजोन से उपर लेकर जाना है, इस दिशा में काम करें।
बैठक में फूड सेफ्टी, कोविड-19 वेक्सीनेशन, गरीब कल्याण योजना, समाधान ऑनलाईन, पशुपालन विभाग, नरेगा, आबकारी, प्रधानमंत्री स्वनिधी, पीजी पोर्टल सहित अन्य महत्वपूर्ण विषयों का विस्तार से रिव्यू किया। इस अवसर पर एसडीएम रोहित सिसोनिया, प्रिया चन्द्रावत, सपना त्रिपाठी सहित अन्य विभागीय अधिकारी भी उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!
Open chat