नरसिंहपुर : जागरूकता बढ़ाने के लिए निकाली बाईक रैली, जिला न्यायाधीश ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
नरसिंहपुर। आयुष्मान भारत निरामयम योजना मध्यप्रदेश के बारे में जन जागरूकता बढ़ाने के लिए जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्रीमती आशा गोधा ने बाईक रैली को हरी झंडी दिखाकर जिला न्यायालय परिसर से बुधवार को रवाना किया। बाईक रैली नरसिंहपुर शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुये निकली और जिला अस्पताल में इसका समापन हुआ।
आयुष्मान जन जागरूकता बाईक रैली जिला न्यायालय परिसर से शुरू होकर सतीश टॉकीज से सुभाष पार्क से चरहाई से सिंहपुर चौराहा से राम मंदिर से मुशरान पार्क से सेंट्रल जेल के सामने से वापस बाहरी रोड से अष्टांग चिकित्सालय के सामने से इतवारा बाजार से सुभाष पार्क चौराहा से नगर पालिका चौराहा से होते हुए जिला चिकित्सालय परिसर पहुंची। बाईक रैली के आगे- आगे एक वाहन से आयुष्मान योजना एवं कार्ड बनवाने के बारे में लाउड स्पीकर से जानकारी दी जा रही थी।
रैली में सीईओ जिला पंचायत केके भार्गव, जिला समन्वयक जनअभियान परिषद जयनारायण शर्मा, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सदस्य, मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के सीएमसीएलडीपी छात्र, नवांकुर संस्था, स्वैच्छिक संगठनों, मधुर फाउंडेशन, नगर विकास समिति व अन्य स्वैच्छिक संगठनों के प्रतिनिधि और पुलिस के जवान शामिल हुये।
इस अवसर पर न्यायाधीशगण, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मुकेश जैन, सिविल सर्जन डॉ. अनीता अग्रवाल, अन्य अधिकारी और नागरिक मौजूद थे।
उल्लेखनीय है कि राज्य शासन ने निर्णय लिया है कि आयुष्मान भारत निरामयम मध्यप्रदेश योजना के अंतर्गत जिले में शतप्रतिशत पात्र परिवारों को आयुष्मान कार्ड नि:शुल्क उपलब्ध कराने के लिए “आपके द्वार- आयुष्मान” माह का आयोजन एक से 31 मार्च 2021 तक किया जा रहा है। इस योजना में हरेक चिन्हित परिवार को प्रतिवर्ष 5 लाख रूपये तक के नि:शुल्क इलाज की सुविधा सरकारी एवं सूचीबद्ध निजी अस्पतालों में मिलती है। पात्र व्यक्तियों के आयुष्मान कार्ड लोक सेवा केन्द्र एवं कॉमन सर्विस सेंटर- सीएससी में नि:शुल्क बनाये जा रहे हैं। पहले इसके लिए 30 रूपये का शुल्क निर्धारित था। आयुष्मान योजना के तहत वर्ष 2011 की जनगणना एसईसीसी डाटा- सामाजिक, आर्थिक एवं जाति आधार की जनगणना, संबल योजना, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा पर्ची/ राशन कार्ड धारक पात्र हितग्राही होंगे। आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए एक परिवार आईडी के साथ कोई अन्य फोटो आईडी जैसे आधार कार्ड, वोटर आईडी, ड्रायविंग लायसेंस, पासपोर्ट एवं सरकारी पहचान पत्र आदि को लेकर आयुष्मान कार्ड नि:शुल्क बनवाये जा सकते हैं।