नरसिंहपुर: कोरोनाकाल में छात्रों पर बने थे धारा 188 के मामले, अब नौकरी पाने में आ रही दिक्कत
नरसिंहपुर। अखिल भारतीय इंजीनियरिंग छात्र संगठन द्वारा बीते दिवस कोरोनाकाल में लॉकडाउन के समय जिन छात्रों पर धारा 188 के तहत मामले दर्ज किए गए थे उन्हें खत्म करने मांग कर ज्ञापन दिया गया है। प्रदेश महामंत्री छात्र नेता इंजी. साहिल सिंह राजपूत के निर्देश पर संगठन के नरसिंहपुर जिला उपाध्यक्ष गौरव आनंद के नेतृत्व में युवाओं ने “हमारी मांग पूरी हो-चाहे जो मजबूरी हो” जैसे नारे लगाते हुए मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन दिया। शासन एवं प्रशासन से मांग की है कि नरसिंहपुर सहित पूरे प्रदेश में कोरोना काल में लॉकडाउन के दौरान धारा 144 लगा दी गई थी जिसमें कई छात्र एवं कामकाजी युवा तत्कालीन समय पर अपने महत्त्वपूर्ण कारणों से अपने घरों से निकले थे। जिसके कारण छात्रों पर धारा 188 के तहत मामला पंजीबद्ध कर दिया गया था। उक्त मामलों को खत्म कराया जाए जिससे वह आसानी से नौकरी एवं पढ़ाई कर अपना भविष्य संवार सकें। इस दौरान संगठन के जिला अध्यक्ष मुकेश कुमार प्रजापति, जिला महामंत्री सुरेंद्र काछी, जिला उपाध्यक्ष राकेश कौरव, उपाध्यक्ष सोमू यादव,जिलामंत्री रोहित यादव, राजकुमार रजक, नीरज कुशवाहा, विवेक सराठे,गोलू खत्री, अनिकेत वैरागी, नीरज मेहरा, आदिल खान, अरुण सिंह, सुरेन्द्र दुबे, राजा विश्वकर्मा, कमलेश विश्कर्मा, मोहन, विजय, शिवम, सूरज पटेल, रमाकांत कौरव,चंद्रशेखर कुशवाहा, बलराम पटेल, दीपक यादव, अभिषेक रजक, आकाश धौलपुरी, छोटू चौबे, अभिषेक कश्यप, दीपू रजक, सौरव ठाकुर, बंटी ठाकुर, राजा सराठे, अभिषेक छाता, तनवीर खान, लालू भाई, रियाज खान, धर्मेंद्र पटेल, अर्जुन पटेल, मोनू धोलिया ,विवेक रजक, दीपक रजक, आसिफ खान, मनीष रैकवार, सूर्यप्रताप राजपुत अनुराग वर्मा, अमन रजक, आयुष चौरासिया ,राजा गोस्वामी,पवन सोलंकी, राजकुमार रजक, निखिल सरदार,स्वयं जैन,समर्थ साहनी,कृष्णा दुबे,शिवम ठाकुर,आयुष दुबे,केशव प्रधान,प्रथमसंदी चौरासिया,धीरज विश्वकर्मा,संदीप रजक,अनुभव गुप्ता, गोलू ठाकुर,सोहिल सरथ, अंशुल, अनुराग रजक, संदीप ठाकुर, निखिल राजपूत, सोहन राजपूत, अंशुल राजपूत, यश पारिख, निष्कर्ष जैन, अनुज नेमा, राकेश कौरव, रमाकांत कौरव आदि की उपस्थिति रही।