नरसिंहपुर : उचित मूल्य दुकान में अनियमितता मिलने पर आपराधिक प्रकरण दर्ज
नरसिंहपुर। मप्र शासन के निर्देशानुसार राशन की कालाबाजारी एवं हेराफेरी के रोकथाम के लिए कलेक्टर वेद प्रकाश के निर्देशन में चलाये गये अभियान के तहत गोटेगांव विकासखंड की शासकीय उचित मूल्य दुकानों की जांच की गई। इसके अंतर्गत शासकीय उचित मूल्य दुकान बुधगांव- परसवाड़ा का संचालन राधे- राधे स्वसहायता समूह द्वारा किया जा रहा था, की जांच की गई। जांच के दौरान अनियमितता पाये जाने पर समूह की अध्यक्ष श्रीमती सुषमा बाई विश्वकर्मा एवं विक्रेता शिखा बाई विश्वकर्मा के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई एवं दुकान का परोक्ष रूप से संचालन करने के लिए प्रीतम विश्वकर्मा के विरूद्ध अपराध क्रमांक 537/ 2020 धारा 420, 34 भादवि 3/ 7 आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर प्रीतम विश्वकर्मा को गिरफ्तार किया गया।