जबलपुर : राष्ट्रपति का जबलपुर पहुँचने पर आत्मीय स्वागत

0

 

 

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का आज जबलपुर के डुमना विमानतल पहुँचने पर आत्मीय स्वागत किया गया। राष्ट्रपति दो दिवसीय प्रवास पर भारतीय वायुसेना के विमान से शनिवार की सुबह 9.40 बजे डुमना पहुँचे थे। विमानतल पर राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राष्ट्रपति की अगवानी की एवं उनका आत्मीय स्वागत किया।

 राष्ट्रपति को दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर

दो दिवसीय प्रवास पर जबलपुर पहुँचे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को सर्किट हाउस में म.प्र. सशस्त्र पुलिस के जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया। इस अवसर पर राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं सांसद राकेश सिंह भी मौजूद रहे।

राष्ट्रपति श्री कोविन्द का डुमना विमानतल पर स्वागत करने केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन राज्य मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल, मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधिपति मोहम्मद रफीक, प्रदेश के आयुष एवं जलसंसाधन राज्य मंत्री रामकिशोर कांवरे, मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय की जबलपुर प्रिंसिपल बैंच के प्रशासनिक न्यायाधीश प्रकाश श्रीवास्तव, मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय ग्वालियर बैंच के प्रशासनिक न्यायाधीश शील नागू, मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय इंदौर बैंच के प्रशासनिक न्यायाधीश सुजॉय पाल, सांसद राकेश सिंह, विधायक अशोक रोहाणी, लखन घनघोरिया एवं विनय सक्सेना, मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैस, पुलिस महानिदेशक विवेक जौहरी, कॉलेज ऑफ मेटेरियल मैनेजमेंट जबलपुर के कमांडेंट लेफ्टिनेंट जनरल राकेश कपूर तथा कलेक्टर कर्मवीर शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक  सिद्धार्थ बहुगुणा भी उपस्थित थे। राष्ट्रपति श्री कोविन्द ने सभी से परिचय प्राप्त किया। राष्ट्रपति डुमना विमानतल से सीधे सर्किट हाउस के लिये रवाना हुए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!
Open chat