प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोलकाता में भरी चुनावी हुंकार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बंगाल दौरे पर पहुंचे। पीएम मोदी ने ब्रिगेड मैदान में रैली को संबोधित किया और ममता बनर्जी के साथ साथ लेफ्ट, कांग्रेस पर भी निशाना साधा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को आयोजित रैली में पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी को मजबूती देने और जनता का भरोसा जीतने बंगाल दौरे पर पहुंचे हैं। विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद पीएम मोदी कोलकाता में पहली रैली को संबोधित किया। पीएम मोदी ने रैली में ममता बनर्जी पर जनता का भरोसा तोड़ने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि बंगाल में परिवर्तन के लिए ममता दीदी पर भरोसा किया था, लेकिन दीदी ने आपका भरोसा तोड़कर सपनों को चूर-चूर कर दिया। ये वे लोग हैं, जिन्होंने बंगाल का विश्वास तोड़ा। इन लोगों ने बंगाल को अपमानित किया। बहन-बेटियों पर अत्याचार किया। कोलकाता में चुनावी हुंकार भरते हुए पीएम मोदी ने कहा कि बांग्ला उन्नति, शांति और प्रगति चाहता है। इस दौरान पीएम ने युवाओं को उज्जवल भविष्य के सपने दिखाए, विकास के वादे किए, इतिहास का जिक्र किया और विपक्ष पर जमकर हमला बोला।