नरसिंहपुर: बड़ी मात्रा में जब्त किया शराब बनाने का कच्चा माल, लेकिन आरोपियों के नाम छिपा गया आबकारी विभाग

0

नरसिंहपुर। जिले में जमकर हाथ-भट्टी शराब उतारी जा रही है। जिला मुख्यालय समेत गाडरवारा, करेली, गोटेगांव तहसीलों में इस तरह के गोरखधंधे फलफूल रहे हैं। इन पर प्रभावी लगाम लगाने और आरोपितों पर सख्त कार्रवाई के बजाय जिले का आबकारी विभाग कागजी लीपापोती करने में जुटा है। आरोपितों के नाम छिपाए जा रहे हैं। जबकि जिले में विभिन्न् थाना पुलिस द्वारा की जाने वाली कार्रवाई में आरोपितों की पहचान उजागर हो रही है।
महुआ लाहन व अवैध हाथ भट्टी शराब की जब्ती के मामले में जिला आबकारी विभाग की कार्रवाई लंबे समय से विवादित रही है। विभाग द्वारा जो आंकड़े पेश किए जा रहे हैं वे भी संदेह के घेरे में हैं। ताजा उदाहरण जिला मुख्यालय में शनिवार को की गई कार्रवाई है, जिसमें जिला आबकारी अधिकारी अमृता जैन का दावा है कि विभागीय अमले ने छापामारी कर 1085 किग्रा महुआ लाहन समेत 45 लीटर अवैध भट्टी शराब जब्त की है। हालांकि वे ये नहीं बता सकीं कि आखिर इतनी बड़ी तादाद में महुआ लाहन व हाथ भट्टी शराब किसके पास से जब्त की गई है। जो 9 प्रकरण बनाए गए हैं, उनमें कितने लोगों को आरोपित बनाया गया है।
रविवार को विभाग द्वारा विज्ञप्ति के माध्यम से बताया गया कि शनिवार दोपहर नरसिंहपुर वृत के खमतरा के रेलवे लाइन के किनारे एवं आसपास में सामूहिक दबिश देकर 1085 किलोग्राम महुआ लाहन (शराब बनाने का कच्चा माल) व 45 लीटर हाथ भट्टी मदिरा बरामद की गई। जब्त की गई सामग्री एवं मदिरा का अनुमानित मूल्य 58 हजार 750 रुपये है। महुआ लाहन का सैंपल लेकर मौके पर विनिष्टीकरण कराया गया है। विज्ञप्ति में दावा किया गया कि इस छापामारी में 9 प्रकरण दर्ज किए गए हैं।
सालीचौका में छह पेटी शराब बरामद: सालीचौका पुलिस ने ग्राम आड़ेगांव के पास छह पेटी अवैध शराब बरामद कर दो लोगों के खिलाफ आबकारी एक्ट का मामला दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार अवैध शराब तस्करी के मामले में दो भाइयों प्रशांत पिता रमेश पटेल 23 वर्ष, निशांत पटेल 24 वर्ष ढिगसरा निवासी को आरोपित बनाया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!
Open chat