नरसिंहपुर : लकड़ी का अवैध परिवहन करते ट्रक जब्त, वन विभाग की कार्रवाई
नरसिंहपुर। जिले के ग्राम महंगवा-भामा रोड पर वन विभाग के अमले ने आम की लकड़ी का अवैध परिवहन करते हुए एक ट्रक को जब्त किया है। साथ ही गाडरवारा निवासी दो युवकों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।
बरमान वन परिक्षेत्र के तहत अधिकारियों को सूचना मिली कि डोभी बारहा तरफ से ट्रक क्रमांक एमपी 20 जीए 0890 में आम की लकड़ी भरकर जा रही है। बरमान वन परिक्षेत्र अधिकारी एससी जादम, स्नेह श्रीवास्तव, वनरक्षक गीतेश पटेल, रूपनारायण पटेल, अंकित पवार, सचेंद्र पटेल, भूपेंद्र ठाकुर, नीतेश पटेल, जितेंद्र पटेल की टीम ने महगंवा-भामा रोड पर ट्रक को घेराबंदी करते हुए पकड़ा। साथ ही ट्रक में सवार गाडरवारा निवासी बबलू पाली एवं वाहन चालक मुकेश पिता विश्राम सिंह कुशवाहा को पकड़ा। परिक्षेत्र अधिकारी श्री जादम ने बताया कि ट्रक में भरी लकड़ी डोभी बारहा क्षेत्र के किसी किसान के यहां से लाई जा रही थी। जिसके संबंध में आरोपित कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके हैं। दोनों के खिलाफ मामला कायम कर मुचलके पर छोड़ा गया है। मामले में जांच कराई जा रही है।