जनसेवा, क्षेत्र विकास का ऐसा जुनून कि तेंदूखेड़ा विधायक संजय शर्मा ने दान कर दी करोड़ों रुपये मूल्य की 8 एकड़ जमीन
तेंदूखेड़ा विधायक संजय शर्मा के आज 9 मार्च जन्मदिन पर विशेष
नरसिंहपुर। ग्राम बाहुल्य तेंदूखेड़ा विधानसभा क्षेत्र के सर्वागीण विकास के लिए तेंदूखेड़ा विधायक संजय शर्मा द्वारा कराए गए कार्यो की फेहरिस्त लंबी है। लेकिन उन कार्यो में कुछ कार्य ऐंसे है जो उन्हें अन्य जनप्रतिनिधियों से अलग रखते है और क्षेत्र के किसानों, युवाओं, विद्यार्थियों के लिए उनकी संवेदनशीलता, समर्पण को बयां करते है। जैसे देवरी में स्टेडियम निर्माण के लिए करोड़ों रूपये मूल्य की 4 एकड़ जमीन, हायर सेकेेंडरी स्कूल बनाने एक एकड़ और उपमंडी निर्माण के लिए 3 एकड़ जमीन दान करना। क्षेत्र के प्रतिभावान विद्यार्थियों की शिक्षा के लिए राशि देने के साथ भविष्य संवारने हरसंभव मदद करना। श्री शर्मा के सेवाभावी कार्यो का सिलसिला क्षेत्र तक सीमित नहीं अन्य जिलो में भ्ाी जरुरतमंदों की मदद के लिए कार्य कर रहे हैं।
प्रदेश भर में आज कांग्रेस नेता तेंदूखेड़ा विधायक संजय शर्मा का नाम सामाजिक, राजनैतिक, औद्योगिक क्षेत्र में निरंतर सक्रियता के लिए पहचाना जाता है। नर्मदाचंल क्षेत्र के ग्राम देवरी में 9 मार्च 1970 को जन्मे श्री शर्मा वर्ष 2003 में पहली बार विधायक बने और क्षेत्र के सर्वागींण विकास के लिए कार्य शुरू किया। उनके कार्यो और प्रयासों की निरंतरता का सुखद परिणाम यह है कि आज विस क्षेत्र का कोई गांव-कस्बा अपनी जरुरतों के लिए मोहताज नहीं है। विधायक श्री शर्मा ने शासन-प्रशासन स्तर से मिली राशि से तो कार्य कराए ही जहां जरुरत पड़ी निजी तौर पर भी राशि व्यय कर, अपने संसाधनों से लोगों को सुविधाएं देने कार्य कराए। विद्यार्थियों की अच्छी शिक्षा के लिए हायर सेकेंडरी स्कूल भवन बनाने राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 45 से लगी करोड़ा रूपये मूल्य की एक एकड़ जमीन दान की। क्षेत्र के युवाओं, खिलाड़ियों को खेलने के लिए सर्वसुविधायुक्त स्टेडियम बनवाने 4 एकड़ जमीन दान में दे दी। साथ ही कबड्डी-वॉलीबाल की राष्ट्रीय स्तर की स्पर्धाओं का आयोजन शुरू कराया। बात जब किसानों की आई तो क्षेत्र के किसानों को अनाज बेंचने के लिए दूर की मंडियों में न जाना पड़े इसके लिए 3 एकड़ जमीन दान देने की घोष्ाणा की। जिस पर मंडी का निर्माण अब शासन को करना है। लोगों को अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं मिले इसके लिए रौंसरा, सिहोरा जैसे स्थानों पर स्वास्थ्य केंद्रों का निर्माण शासन-प्रशासन स्तर से कराया। तेंदूखेड़ा को ग्राम पंचायत से नगर परिषद का दर्जा दिलाने के साथ ही अनुभाग स्तर के कार्यालय शुरू कराए, सिविल कोर्ट निर्माण कार्य कराया। शासकीय महाविद्यालय से वंचित क्षेत्र में तेंदूखेड़ा के साथ्ा ही सिहोरा में महाविद्यालय खुलवाए।
दर्जनों विद्याथियों की करा रहे पढ़ाई: क्षेत्र के विद्यार्थियों की पढ़ाई में धन की कमी बाधा न बने इसके लिए भी विधायक श्री शर्मा संवेदनशीलता से कार्य कर रहे हैं। विस क्षेत्र के दर्जनों विद्यार्थियों की अच्छी पढ़ाई के लिए वह निजी तौर पर आर्थिक मदद कर रहे हैं। क्षेत्र से मेरिट में आने वाले प्रतिभावान विद्यार्थियों की मदद का यह सिलसिला भी वर्षों से चल रहा है।
धर्म-अध्यात्म में गहरी रूचि: क्षेत्र में होने वाले धार्मिक-सामाजिक कार्यो में भी विधायक संजय शर्मा की सक्रियता के लोग कायल हैं। द्विपीठाधीश्वर शंकराचार्य स्वामी स्वरुपानंद सरस्वती, संत रावतपुरा सरकार, स्वामी षणमुखानंद, हरिहर महाराज आदि संतों के वह शिष्य हैं जिनके आशीर्वाद स्वरुप वह धार्मिक आयोजनों में तन, मन, धन से हमेशा समर्पित भाव से सहयोग करते हैं।
जनता से सतत संपर्क: क्षेत्र की जनता से विधायक श्री शर्मा का सतत संपर्क रहता है। लोगों की समस्याओं का निराकरण समय पर हो इसके लिए वह हर शनिवार अपने निवास पर जनसुनवाई भी करते हैं। जिससे लोगों को अपनी समस्याओं के लिए भटकने की नौबत न बने। शासन-प्रशासन के साथ निजी स्तर पर उनकी समय पर मदद की जा सके।
आलेख- विजय आजाद नरसिंहपुर