नरसिंहपुर: भोपाल से बेटी ने सालीचौका में किया फोन-पापा आज मैं गृहमंत्री बन गई

0

नरसिंहपुर। पापा! मैं एक दिन की गृहमंत्री बनी हूं सोमवार को जब यह खबर जिले की बेटी मीनाक्षी वर्मा ने अपने किसान पिता सुनील पटेल व करेली थाना में पदस्थ प्रधान आरक्षक ससुर महेश वर्मा को सुनाई तो दोनो खुशी से फूूले नहंी समाए। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर जब मीनाक्षी भोपाल में गृहमंत्री बनकर जनसुनवाई कर लोगों की समस्याएं सुन रहीं थीं। उस वक्त उनके ससुर प्रधान आरक्षक श्री वर्मा करेली थाना में ड्यूटी दौरान रपट दर्ज करने मंे लगे थे।
जिले के सालीचौका नगर निवासी किसान सुनील पटेल की बेटी मीनाक्षी पति राजकुमार वर्मा को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने एक दिन के लिए गृहमंत्री की कुर्सी सौंपी। जैसे ही यह खबर जिले के लोगों के साथ ही मीनाक्षी के स्वजनों को लगी तो सभी के लिए सोमवार का दिन उपलब्धि और गर्व का रहा। सालीचौका में जहां लोग मीनाक्षी के घर जाकर उनके माता-पिता को बधाई दे रहा था तो वहीं करेली थाना में मीनाक्षी के ससुर प्रधान आरक्षक महेश वर्मा को भ्ाी बहू की उपलब्धि पर सहकर्मी खुशी व्यक्त कर रहे थे। छिंदवाड़ा जिले के अमरवाड़ा निवासी प्रधान आरक्षक श्री वर्मा ने बताया कि बहू मीनाक्षी आरक्षक के पद पर कार्यरत है और गृहमंत्री के कार्यालय में पदस्थ है। उसने बीते रविवार की रात ही फोन कर बताया था कि उसका चयन एक दिन के लिए गृहमंत्री बनाने किया गया है। किसान सुनील ने बताया कि 24 फरवरी 2018 को मीनाक्षी का विवाह हुआ था और उसकी प्रारंभिक पढ़ाई सालीचौका-गाडरवारा में हुई। शादी के कुछ महिनों बाद ही उसकी नौकरी लग गई थी। बेटी ने सोमवार की दोपहर उन्हें फोनकर अपनी उपलब्धि बताई थी और कुछ फोटो-वीडियों भी डाले। जिन्हें परिवार ने देखा तो खुशी का ठिकाना नहीं रहा। बेटी को मिली इस उपलब्धि से परिवार ही नहीं बल्कि क्षेत्र और जिला भी गौरान्वित है। जिले के लोगों का कहना रहा कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर जिले की बेटी को एक दिन का गृहमंत्री बनने का मौका मिलना अन्य बेटियों, महिलाओं के लिए उपलब्धि भरा व प्रेरक मौका है।
फोटो 8 एनएसपी 26-नरसिंहपुर। गृहमंत्री की कुर्सी पर जिले की बेटी मीनाक्षी वर्मा।
फोटो 8 एनएसपी 27- नरसिंहपुर। सालीचौका में बेटी की उपलब्धि से उत्साहित मीनाक्षी के माता-पिता, भाई।
फोटो 8 एनएसपी 28- नरसिंहपुर। जब बहू भोपाल में गृहमंत्री बनी थी उस दौरान ससुर महेश करेली थाना में ड्यूटी दे रहे थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!
Open chat