नरसिंहपुर: करेली-बचई शुगर मिलों की खुली पोल- किसानों से गन्ना तो खरीदा लेकिन नहीं किया भुगतान

0

नरसिंहपुर। जिले के कई किसानों को शुगर मिलों से गन्ना बेंचने के बाद पूरा भुगतान नहीं मिला है। जिससे परेशान किसान अब जनसुनवाई में आवेदन लेकर पहुंच रहे है और अधिकारियों से मांग कर रहे है कि वह मिलों से बकाया राशि का भुगतान कराएं। ये शिकायतें खासतौर से बचई स्थित महाकोशल शुगर मिल और करेली शुगर मिल से संबंधित थीं। मंगलवार को जनसुनवाई में अपर कलेक्टर मनोज ठाकुर व जिला पंचायत सीईओ केके भार्गव के समक्ष विभिन्न् स्थानों से आए 104 लोगों ने अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन दिए।
अपर कलेक्टर श्री ठाकुर और सीईओ जिला पंचायत श्री भार्गव ने जनसुनवाई में आए लोगों की समस्याएं ध्यान से सुनी और आवेदन लिए। संबंधित विभागों को लोगों की समस्याओं के निराकरण के लिए निर्देशित किया। जनसुनवाई में लोगों ने गन्ने का भुगतान दिलाने, प्रसूति सहायता की राशि दिलाने, शासकीय व निजी भूमि पर अतिक्रमण रोकने, कुड़ारी की नल-जल योजना चालू कराने, प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने, नाले का अतिक्रमण हटवाने, करेली शुगर मिल से गन्ने का भुगतान दिलाने, बिजली पंप कनेक्शन का बिल माफ कराने, खाद्यान्न् पर्ची, वृद्धावस्था पेंशन दिलाने, आर्थिक मदद करने, संबल योजना में सहायता राशि दिलाने, पीने के पानी की समस्या का निराकरण कराने, सहारा इंडिया नरसिंहपुर से भुगतान दिलाने, ऑपरेशन के लिए आर्थिक सहायता दिलाने आदि समस्याएं सुनाई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!
Open chat