नरसिहपुर : शास. श्याम सुन्दर नारायण मुशरान महिला महाविद्यालय में व्याख्यानमाला का आयोजन
नरसिहपुर। शास. श्याम सुन्दर नारायण मुशरान महिला महाविद्यालय में महिला सशक्तिकरण सप्ताह के अंतर्गत स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन योजना के तत्वाधान में व्याख्यानमाला का आयोजन किया गया। महिला सशक्तिकरण के लिए आर्थिक स्वालम्बन प्रथम एंव महत्वपूर्ण सोपान है इस उद्वेश्य को लेकर गन्ना अनुसंधान केन्द्र बोहानी के प्रभारी डॉ. रमेश अमूले एवं शास. रेशम केन्द्र देवरी कला के प्रभारी राकेश मेहर ने रोजगार के सबंध में महत्वपूर्ण जानकारी दी। डॉ.अमूले ने मशरूम उत्पादन की तकनीक को स्पष्ट करते हुए बताया कि अत्यंत आसान पद्वति एंव कम लागत पूंजी से ही क्षेत्र में रोजगार प्राप्त किया जा सकता है। जबकि श्री मेहर द्वारा रेशम उत्पादन की प्रणालियों पर प्रकाश डालते हुए रोजगार की संभावनाओं को बढ़ाने हेतु महाविद्यालय द्वारा शास. रेशम उघोग विभाग एंव गन्ना अनुसंधान केन्द्र साथ एमओयू पर भी हस्ताक्षर किए गए। महाविद्यालय की प्राचार्य संध्या देव ने छात्राओं से अपने गुणों व क्षमताओं को कार्य विशेषीकरण की कला के रूप में स्थापित करने का आव्हान किया। कार्यक्रम में वरिष्ठ प्राध्यापिका कृष्णा शर्मा ने आभार व संचालन डॉ.दापिका चक्रवती ने किया। स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन योजना प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ.प्रज्ञा गुप्ता ने कार्यक्रम के उद्वेश्य पर प्रकाश डाला।