करेली पुलिस ने वारंटी हाथ नहीं लगा तो मजदूर को किया गिरफ्तार, हल्ला मचा तो एसपी ने बैठा दी जांच

0

नरसिंहपुर। वारंटी पकड़कर वाहवाही लूटने के फेर में करेली पुलिस ने एक ऐसे कारनामे को अंजाम दिया है, जिसने धरपकड़ अभियान को ही संदिग्ध बनाकर रख दिया है। करेली पुलिस ने वारंटी हाथ न लगने पर एक मजदूर को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया। अर्थदंड लगने के बाद खुद की चरित्र हत्या का अहसास होने पर जब पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक को शिकायत की और मीडिया में हल्ला मचा तो आनन-फानन में प्रकरण की जांच का जिम्मा एसडीओपी को सौंप दिया गया। मामला ये है कि जिले के ग्राम बरमान कला निवासी नेतराम उर्फ पप्पू पिता जगदीश रैकवार ने शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव को  आवेदन दिया। जिसमें कहा कि बिजली विभाग में मजदूरी का कार्य करता है। बीते 10 मार्च की दोपहर जब वह बरमान मुख्य मार्ग पर बिजली संबंधी कार्य कर रहा था। इसी दौरान करेली से आए दो पुलिसकर्मियों ने शराब बिक्री का वारंट दिखाकर उसे पकड़ा और थाने ले आए। बार-बार पुलिस को बताया कि वह बेकसूर है और जांच की जाए, बरमान चौकी से भी पूछताछ कर ली जाए लेकिन पुलिस कर्मी नहीं माने व थाने से मामला दर्ज कर नरसिंहपुर न्यायालय ले आए। जहां पर उसके खिलाफ अपराध सिद्ध कर 2 हजार रूपये का जुर्माना किया गया। पीड़ित ने कहा कि एक पुलिस कर्मचारी द्वारा भी उससे 500 एवं 300 रूपये लिए गए। पुलिस ने बेवजह गिरफ्तार कर उसे अपराधी बनाते हुए चरित्र की हत्या की है। बिना जांच किए एक निर्दोष व्यक्ति को परेशान किया है।
न्यायालय से दिलाएं क्लीन चिट: पीड़ित नेतराम उर्फ पप्पू ने पुलिस अधीक्षक से मांग की है कि मामले में दोषी अधिकारी-कर्मचारियों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाए जिससे भविष्य में किसी अन्य निर्दोष एवं मासूम के साथ इस तरह की घटना न हो। न्यायालय से क्लीन चिट प्रदान की जाए, पुलिस रिकार्ड दुरस्त किया जाए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!
Open chat