नरसिंहपुर : बैंकों के निजीकरण का विरोध, सड़क पर रैली-प्रदर्शन

0

नरसिंहपुर। राष्ट्रीयकृत बैंकों के निजीकरण के विरोध में सोमवार को जिले के सभी बैंकों में कार्यरत कर्मचारियों ने विरोध स्वरूप सड़कों पर रैली निकाली, प्रदर्शन किया।
जिला मुख्यालय में रैली के दौरान हड़ताली बैंककर्मियों का कहना था कि वर्ष 1969 में जब 14 बैंकों का राष्ट्रीयकरण किया गया था तब यह तर्क दिया गया कि बैंक देश के जनसाधारण व देश के सभी हिस्सों में योजनाओं का लाभ नहीं दे पा रहे हैं। वे केवल अपने संस्थापक सेठों के हाथों की कठपुतली बने हुए हैं। कालांतर में 1980 में 6 और बैंकों का राष्ट्रीयकरण किया गया, किंतु हाल ही में सरकार के कदम बिल्कुल उलट हैं। एक ओर सरकार ने बैंकों का मर्जर किया तो दूसरी ओर निजीकरण करके राष्ट्रीयकत बैंकों की संख्या कम करती जा रही है। यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के बैनर तले किए गए इस प्रदर्शन में केंद्र सरकार के निजीकरण करने संबंधी फैसले का विरोध किया गया। राष्ट्रव्यापी आह्वान के अंतर्गत भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा के सामने सभी सरकारी बैंककर्मियों ने जमकर नारेबाजी की और अपना रोष व्यक्त किया। विरोध प्रदर्शन में एसबीआइ मुख्य शाखा, एडीबी शाखा, मंडी रोड शाखा, सेंट्रल बैंक, सिंडीकेट बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, पंजाब नेशनल बैंक, यूनियन बैंक आदि सभी की सहभागिता रही। अंत में एम्पलाइज यूनियन भोपाल सर्कल के एफआइएमएम डीएसएच इंचार्ज विदुर अगासिया व संगठन सचिव मनीष तिवारी ने प्रदर्शन में शामिल कर्मचारियों के प्रति आभार व्यक्त किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!
Open chat