नरसिंहपुर : मानसिक स्वास्थ्य शिविर 19 से, खुशहाली दिवस 20 को

0

नरसिंहपुर। राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत जिले में मानसिक स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन 19 एवं 20 मार्च को किया जाएगा। यह शिविर शहरी स्वास्थ्य केंद्र सांकल रोड नरसिंहपुर में 19 मार्च को और शहरी स्वास्थ्य केंद्र शनि मंदिर के पास गाडरवारा में 20 मार्च को लगाया जाएगा। मानसिक स्वास्थ्य शिविरों में मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉ. अमित चौकसे और मेडिसिन विशेषज्ञ डॉ. हिमांशु पठारिया मानसिक स्वास्थ्य से संबंधित मरीजों की जांच कर उपचार करेंगे। लोगों से शिविरों में मानसिक रोगियों की जांच व इलाज कराने कहा गया है। इसी तरह राज्य शासन के राज्य आनंद संस्थान के निर्देशानुसार 20 मार्च को जिले में अंतरराष्ट्रीय खुशहाली दिवस मनाया जाएगा। मुख्य कार्यक्रम जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डाइट परिसर में होगा। सीईओ जिला पंचायत केके भार्गव ने सभी विभागों के जिला प्रमुखों को निर्देश दिए हैं कि खुशहाली दिवस पर सांस्कृतिक एवं साहित्यिक कार्यक्रम, सामूहिक गान, नृत्य, गीत-गजल, नाटक आदि की रचनात्मक प्रस्तुति दी जा सकती है। इस कार्यक्रम में भाग लेने के इच्छुक अधिकारी-कर्मचारी सीईओ जिला पंचायत कार्यालय के स्टेनो कक्ष में अपना नाम व कार्यक्रम के प्रस्तुतीकरण का विवरण 18 मार्च तक जमा कर सकते हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!
Open chat