नरसिंहपुर : विधायक संजय शर्मा के सवाल पर मंत्री बोले-नरसिंहपुर जिले में अवैध खनन नहीं
नरसिंहपुर। जिले में रेत के अवैध खनन की शिकायतों पर तेंदूखेड़ा विधायक संजय शर्मा ने विधानसभा में खनिज मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह से सवाल-जवाब किया। इस पर मंत्री ने बताया कि आश्वस्त किया है कि वे राज्यस्तरीय समिति बनाकर विधायक की मौजूदगी में अवैध खनन की जांच कराएंगे। इसके पूर्व विधायक ने नरसिंहपुर जिले में खदानों की स्वीकृति, संचालन, विभिन्न् अनुमतियों और खनन कंपनी के नाम-पते संबंधी जानकारी मांगी थी। अवैध खनन में लिप्त लोगों पर क्या-क्या कार्रवाई की गई, इसका जवाब चाहा था। प्रतिउत्तर में खनिज मंत्री ने बताया कि 30जून 2022 की अवधि तक मेसर्स धनलक्ष्मी मार्केडाईस प्राइवेट लिमिटेड के पक्ष में स्वीकृति की गई है। जिले की रेत समूह में कुल 20 लाख घनमीटर वार्षिक मात्रा खनन के लिए प्रदान की गई है। स्वीकृत खदानों में से 17 खदानों में खदान का संचालन प्रारंभ हो चुका है और सभी खदानों का सीमांकन कराया गया है। सीमा चिन्ह भी स्थापित खदानों में खदान अनुमोदित खदान योजना पर्यावरण अनुमति के अनुसार ही हो रहा है। जिला प्रशासन द्वारा प्राप्त शिकायतों की जांच की गई है। अवैध खनन, परिवहन भण्डारण नहीं किए जाने के कारण कोई कार्रवाई नहीं की गई है, फिर भी एक राज्यस्तरीय समिति बनाकर विधायक संजय शर्मा की उपस्थिति में विधिवत जांच कराई जाएगी।