नरसिंहपुर : छात्राओं ने जगाई जागरूकता की अलख, राष्ट्रीय सेवा योजना के शिविर का खैरी गांव में समापन
नरसिंहपुर। शहर के करीबी खैरी गांव में शासकीय महाविद्यालय की महिला विंग के राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर में शामिल छात्राओं ने स्वच्छता, नशामुक्ति, बेटी बचाओ, जल संरक्षण, कोरोना से बचाव, पर्यावरण सुरक्षा पर कार्य करते हुए घर-घर जागरूकता की अलख जगाई। शिविर के समापन पर इन स्वयंसेवी छात्राओं को सम्मानित किया गया।
समापन कार्यक्रम में कवि अशोक त्रिपाठी की देशभक्ति से ओतप्रोत कविताओं ने सभी का मन मोहा। पीजी कॉलेज के प्रो. आलोक तिवारी ने कहा कि शिविर के माध्यम से कुछ कर गुजरने का हुनर मिलता है। निरंतर प्रेरणा और ऊर्जा मिलती है। डॉ. चंद्रशेखर राजहंस ने कहा कि शिविर देशभक्ति जनसेवा से जोड़ते हैं। इनसे व्यक्तित्व व कृतित्व में बहुआयामी विकास होता है। प्राचार्य डॉ. अधिकेश राय ने कहा कि शिविर के माध्यम से मानवता, संस्कृति, रीति-नीति समेत बहुत कुछ करने का जज्बा व जुनून मिलता है। सभी छात्राओं ने शिविर से बहुत कुछ सीखा है। प्रो. जीएस मर्सकोले ने कहा कि सभी छात्राएं उमंग-ऊर्जा से भरपूर हैं। ये अनुशासन, नियमित दिनचर्या व शिविर का ही परिणाम है। सरपंच ब्रजेश पटेल ने कहा कि आप सभी छात्राएं आगे बढ़ें और देश का मान बढ़ाएं। इसके बाद ऋ तु परसवार, कविता श्रीवास्तव, मनीषा कुशवाहा, दीक्षा लोधी, किरण लोधी, रजनी काछी, ईशा राजपूत, सौम्या, विनीता साहू आदि छात्राओं ने कविता व समसामयिक विषयों और नृत्यकला की बेजोड़ प्रस्तुति दी। अतिथियों ने छात्राओं को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। अंत में आभार प्रदर्शन प्रो. पुष्पलता चौबे ने किया।