बरमान: फांसी से बचा लेकिन अस्पताल में तोड़ा दम, कंजई में पति को फंदे पर झूलती मिली पत्नी की लाश
निखिल अग्रवाल
बरमान। फांसी लगाकर जान देने की कोशिश करते एक युवक को परिजन ने जैसे-जैसे फंदे तो उतार लिया लेकिन अस्पताल में उसकी जान नहीं बच सकी। यह घटनाक्रम नर्मदा किनारे स्थित बरमान गांव का है। पुलिस की बताई कहानी के अनुसार ग्राम बरमान में झिरना मोहल्ला निवासी जगदीश पिता कमल मेहरा 24 ने भी फांसी लगाकर जान देने का प्रयास किया जिसे परिजन ने देख लिया था। इसके बाद युवक को तत्काल उतारकर इलाज के लिए करेली स्वास्थ केंद्र भेजा जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया। लेकिन जिला अस्पताल में इलाज दौरान यहां युवक ने दम तोड़ दिया। बरमान पुलिस का कहना है कि मृतक ने यह कदम क्यों उठाया इसकी जानकारी अभी नहीं मिल सकी है। जगदीश को गंभीर हालत में रेफर किया गया था और जिला अस्पताल में मौत होने की जानकारी आई है लेकिन मर्ग डायरी अभी प्राप्त नहीं है। इसी तरह ठेमी थाना के टपरिया में ग्रामीण अशोक पिता समयपाल कोल 26 को सर्प ने काट लिया जिसे स्वजनों ने जिला अस्पताल मंे भर्ती कराया जहां उसकी मौत हो गई।
घर लौटे पति को फंदे पर झूलता मिला पत्नी का शव: गोटेगांव थाना के ग्राम कंजई में 37 वर्षीय एक महिला की फांसी लगाने से मौत हो गई। मृतका के पति ने पुलिस को बताया कि बीते गुरुवार की शाम को वह घर से घूमने के लिए बाहर निकला थ्ाा और लौटकर जब करीब पौने 8 बजे घर पहुंचा तो पत्नी पार्वती बाई 37 वर्ष को फांसी के फंदे पर झूलता देखा। पुलिस ने मृतका के पति प्यारेलाल मेहरा की शिकायत पर मर्ग कायम करते हुए प्रकरण को जांच में लिया है।