मध्यप्रदेश वक्फ बोर्ड के रिकार्ड का कम्यूटराईजेशन का कार्य पूर्ण
भोपाल।प्रदेश में वक्फ रिकार्ड कम्यूटराईजेशन योजना के अंतर्गत मध्यप्रदेश वक्फ रिकार्ड के कम्यूटराईजेशन काम पूर्ण किया जा चुका है। यह कार्य वक्फ मेनेजमेंट सिस्टम ऑफ इंडिया (वामसी) के तहत किया गया है। इस प्रोजेक्ट में ऑनलाइन मॉड्यूल में डाटा एंट्री का कार्य लगभग पूर्ण किया जा चुका है। इसके साथ ही रिकार्ड के डिजिटीलाइजेशन के काम को पूरा किया गया है। प्रदेश में वक्फ सम्पत्तियों का केन्द्र सरकार के सहयोग से जी.पी.एस. एवं जी.आई.एस कराया जा रहा है। लगभग 7 हजार 951 वक्फ सम्पत्तियों का जी.पी.एस एवं जी.आई.एस कराया जा चुका है, जो वामसी ऑनलाइन मॉड्यूल में उपलब्ध है।
केन्द्र सरकार के अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय द्वारा दिये गये अन्य मॉड्यूल्स जैसे लीजिंग मॉड्यूल में 134, रिटर्न फाइलिंग मॉड्यूल में 7839 एवं लिटीगेशन मॉड्यूल में 4430 प्रकरणों की जानकारी फीड की जा चुकी है। प्रदेश में वक्फों के प्रबंध के लिये कमेटियों के गठन का कार्य तेजी से किया जा रहा है। प्रदेश में 39 जिलों में जिला वक्फ कमेटियों का गठन कर दिया गया है। इस प्रक्रिया के पूरा होने के कारण वक्फियां सम्पत्तियों की सुरक्षा होने के साथ ही वक्फ की आय में काफी वृद्धि हो रही है।
अवैध अतिक्रमण की शिकायतों पर प्रभावी कार्यवाही
प्रदेश की वक्फ जायदादों पर अवैध अतिक्रमण की शिकायतों पर बोर्ड द्वारा वक्फ अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही की जा रही है। विगत वर्षों में 4755 प्रकरण दर्ज कर कब्जाधारियों को नोटिस जारी किये गये है। इनमें से 3350 प्रकरणों में बेदखली के निर्णय लिये जाकर 369 से अधिक प्रकरण में धारा 55 की कार्यवाही के लिये संबंधित एसडीएस को भेजे गये है। 9 प्रकरणों में वक्फ की सम्पत्ति को अतिक्रमण मुक्त कराया जा चुका है।