गाडरवारा: बिजली का बिल नहीं भरा तो जब्त कर ली दो मोटरसाइकिलें, लाखों के कृषि उपकरण भी कुर्क
गाडरवारा। इस समय विद्युत विभाग द्वारा बकायेदार विद्युत उपभोक्ताओं पर सतत कड़ी कार्रवाई की जा रही है। बार-बार अपील करने के बावजूद उपभोक्ता बिजली का बिल जमा नहीं कर रहे हैं। इसके कारण महकमा अब सख्ती पर उतारू है। 19 मार्च को इसी क्रम में विशेष टीम ने बिल न देने पर 18 उपभोक्ताओं के खिलाफ करते हुए उनके कृषि उपकरण व 2 बाइक भी जब्त की हैं।
शुक्रवार को कार्यपालन अभियंता गाडरवारा सुभ्ााष राय के निर्देशन में वितरण केंद्र चीचली अंतर्गत ग्राम सिंहपुर आड़ेगांव, सूखाखैरी व बगलाई में में बकाया राशि वाले उपभोक्ताओं पर कार्रवाई करते हुए सहायक अभियंता अखिलेश पाटीदार एवं कनिष्ठ अभियंता पीके धुर्वे के साथ बिजली विभ्ााग की टीम ने डोरी, स्टार्टर एवं पाइप जब्त किए। इसके अलावा दो बड़े बकायादारों की मोटरसाइकिलें भी कुर्क की गईं। वहीं 18 उपभोक्ताओं पर 9 लाख 45 हजार रुपये की राशि बकाया होने पर कार्रवाई की गई। विभाग द्वारा उपभोक्ताओं से बार-बार अपील की जा रही है समय पर अपना बिजली बिल का भ्ाुगतान करें एवं असुविधा से बचे।