छिन्दवाड़ा: आजादी के गुमनाम नायकों का सम्मान कार्यक्रम संपन्न

0

छिन्दवाड़ा| स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में शनिवार को छिंदवाड़ा विश्वविद्यालय के सभी अधिकारी, कर्मचारियों की उपस्थिति में विश्वविद्यालय के सभागार में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों/आजादी के गुमनाम नायकों के सम्मान का कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम में कुलसचिव डॉ.राजेन्द्र कुमार मिश्रा, प्राध्यापक डॉ.युवराज पाटिल, डॉ.बी.के.डेहरिया, प्रो. विजय कुमार बिन्द्रा, सहायक कुलसचिव यू.एस.सालसेकर, दशरथ सिंह गौड़ व  पंचम लाल सनोडिया, तकनीकी विशेषज्ञ श्रीमती निशा जैन और विश्वविद्यालय के सभी कर्मचारी उपस्थित थे।
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय छिंदवाड़ा के सहायक प्राध्यापक इतिहास डॉ.महेन्द्र साहू ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों/आजादी के गुमनाम नायकों में दुर्गा भाभी (दुर्गावती बोहरा), बटुकेश्वर दत्त, जतिनदास, तामिया के क्रांतिकारी खाजा नायक आदि स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, आजादी के गुमनाम नायकों के जीवन की घटनाओं, संघर्षों व स्वतंत्रता संग्राम में उनके योगदान और बलिदानों से विश्वविद्यालय को अवगत कराया। विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ.मिश्रा ने कहा कि देश हजारों गुमनाम नायकों को भुला चुका है, जिनके संघर्षों, बलिदान और स्मृतियों को दिल में विरासत के रूप में संजोये रखना आवश्यक है। उन्होंने शासन द्वारा स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ पर चलाये जा रहे आजादी के अमृत महोत्सव के लिये अपनी कृतज्ञता ज्ञापित की और शासन के ऐसे प्रयासों की सराहना की।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!
Open chat