छतरपुर : आबकारी द्वारा छापामार कार्यवाही में 38.68 लाख की शराब नष्ट, 202 प्रकरण दर्ज

0

छतरपुर।   नौगांव वृत्त में अवैध शराब के विरूद्ध संचालित अभियान में 38 लाख 68 हजार 989 मूल्य की सामग्री जप्त की गई, तो वहीं 202 प्रकरण दर्ज कर 70 हजार 746 महुआ लहान जप्त किया गया।
हरपालपुर क्षेत्र स्थित सरसैंड परिक्षेत्र में आबकारी, पुलिस एवं प्रशासन की संयुक्त कार्यवाही में शराब की भट्टियों को तोड़ा गया और ऐसे मकान जहां अवैध शराब का संग्रहण किया जा रहा था, उन्हें भी जेसीबी से तोड़ा गया। अवैध शराब के विरूद्ध संचालित अभियान में 1292.5 लीटर हाथ भट्टी मदिरा, 169.3 मीटर देशी मदिरा और 84.14 लीटर अंग्रेजी मदिरा के अलावा 70 हजार 746 किलो ग्राम महुआ लहान जप्त किया गया।
इस अभियान में पुलिस थाना हरपालपुर द्वारा भी 42 प्रकरणों में कायमी कर 283 लीटर हाथ भट्टी और 81 लीटर देशी मदिरा जप्त की गई। आबकारी महकमा एवं प्रशासन आबकारी वृत्त नौगांव के हरपालपुर क्षेत्र में अवैध शराब के विरूद्ध लगातार अभियान संचालित कर रहा है। प्रशासनिक कार्यवाही से अवैध शराब माफियाओं के विरूद्ध हड़कंप मंचा है।
जिला आबकारी अधिकारी ने आगे बताया कि छतरपुर शहर के सटई रोड स्थित मुक्तिधाम मण्डी क्षेत्रवासियों द्वारा अवैध गांजे के व्यवसाय को लेकर पुलिस प्रशासन से आवश्यक कार्यवाही करने की मांग पर आबकारी महकमे द्वारा कार्यवाही शुरू की गई है। सटई क्षेत्र स्थित मुक्तिधाम मण्डी के रहवासियों द्वारा क्षेत्र में गांजा बिक्री के संबंध में पुलिस प्रशासन से शिकायत दर्ज कराई गई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!
Open chat