नरसिंहपुर: खुश होने के लिए रस्साकशी में जिला पंचायत सीईओ ने भी आजमाया हाथ

प्रशासन ने छात्र-छात्राओं, स्वेच्छिक संगठनों के साथ मनाया अंतरराष्ट्रीय खुशहाली दिवस

0

नरसिंहपुर। खुशहाली दिवस की स्पर्धा में शामिल जिपं सीईओ व अन्य अधिकारी।

नरसिंहपुर। शनिवार को प्रशासन द्वारा डाइट परिसर स्थित उड़ान कोचिंग सेंटर में छात्र-छात्राओं, स्वेच्छिक संगठनों के साथ मिलकर अंतरराष्ट्रीय खुशहाली दिवस मनाया। इस मौके पर रस्साकसी की प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत सीईओ कमलेश कुमार भार्गव ने भी अपने हाथ आजमाए।
कार्यक्रम में जिला पंचायत सीईओ ने कहा कि महामारी के समय लोगों के जीवन में कैसे आनंद या खुशहाली आए, इसके लिए किए जाने वाले कार्य या गुणों का व्यक्ति के अंदर होना जरूरी है। उन्होंने विनम्रता, सहजता, सरलता के साथ-साथ जीवन में लचीलापन आवश्यक गुणों के संबंध में बताया।
कार्यक्रम में जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक जयनारायण शर्मा ने बताया कि व्यक्ति के जीवन मे खुशहाली लोगों की मदद के करने में आती है। गुणों के साथ व्यक्ति में धन्यवाद, क्षमावान, परिवर्तनशीलता का होना आवश्यक है। आनंद सहयोगी संजय चौबे ने अल्पविराम कार्यक्रम का आयोजन कराते हुए आनंद या खुशहाली प्राप्ति के अनेकों उपायों या गुणों के बारे में बताया। उन्होंने आनंद के लिए ऊर्जा के सिद्धान्तों, चिंतन और उसके प्रभाव के दायरे के बीच संतुलन बनाने पर बल दिए जाने के संबंध में बताया। कार्यक्रम में ब्रह्मर्षि वशिष्ठ शिक्षण प्रशिक्षण संस्थान व विकलांग सेवा संस्थान के संचालक आनंद दुबे, उड़ान प्रभारी बसंत श्रीवास्तव, सहप्रभारी साबिर उस्मानी, शिक्षक शुभम गिरी गोस्वामी एवं प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्र-छात्राओं की मौजूदगी रही।
फोटो- 20 एनएसपी 16- नरसिंहपुर। खुशहाली दिवस की स्पर्धा में शामिल जिपं सीईओ व अन्य अधिकारी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!
Open chat