नरसिंहपुर: ओजपूर्ण शब्दों से विद्यार्थियों ने याद की गुमनाम शहीदों की कुर्बानी
नरसिंहपुर। स्वामी विवेकानंद शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नरसिंहपुर में आजादी का अमृत महोत्सव अंतर्गत महाविद्यालय के इतिहास विभाग में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व गुमनाम नायकों के सम्मान में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। भाषण का विषय गुमनाम शहीदों की कुछ याद करो कुर्बानी रही। इसमें विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अधिकेश राय, प्रो. श्रीलाल चौधरी, डॉ. आरपी आम्रवंशी आदि की मौजूदगी में हुआ। निर्णायक डॉ. कीर्तिमाला सदाफल, डॉ. जीएस मर्सकोले व प्रो. अमित ताम्रकार रहे। इनमें से भ्ााषण प्रतियोगिता में प्रांशु नेमा प्रथम, नेहा नायक द्वितीय, नितिन कुमार लोधी तीसरे स्थान पर रहे। प्रतियोगिता के आयोजक व विभागाध्यक्ष डॉ. रामता प्रसाद आम्रवंशी ने बताया कि देश की आजादी में प्रमुख लोगों का नाम तो मिलता है, किन्तु अनेकोनेक ऐसे वीर, शहीद हुए हैं जिन्होंने स्वतंत्रता आंदोलन में बढ़-चढ़कर भ्ााग लिया। ऐसे नायकों के जीवन पर शोध करने की आवश्यकता है। प्रो. अमित ताम्रकार ने इतिहास के उस पक्ष को उजागर करते हुए बताया कि ऐसे अनेक स्वतंत्रता सेनानी हैं, जिनके बारे में कुछ भ्ाी नहीं जानते। जैसे नागाओं ने यदूनाथ के नेतृत्व में आंदोलन किया। इस आंदोलन को जियालरंग आंदोलन के नाम से भ्ाी जाना जाता है। अंग्रेज सरकार द्वारा यदूनाथ पर हत्या का आरोप लगाकर फांसी की सजा दे दी गई। इसके बाद यदूनाथ की बहन गैडिन्ल्यू ने नागा आंदोलन की बागडोर सम्भ्ााली। ऐसे अनेक क्रांतिकारी, आंदोलनकारी देश में हुए हैं, जिनके बारे में जानना आवश्यक है। प्रतियोगिता का संचालन प्रो. बबीता सोनी द्वारा किया गया। परिणाम की घ्ाोषणा डॉ राजेश ठाकुर ने की। अंत में डॉ. कृष्णकुमार नागवंशी ने आभार व्यक्त किया। प्रतिभागियों के रूप में दीपशिखा साहू, प्रियंका साहू, शाइन खान भी शामिल रहीं।