भोपाल: मंगलवार को बजेगा दो बार सायरन, मुख्यमंत्री ने की लोगों से यह करने की अपील

0

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में इन्दौर, भोपाल सहित अन्य स्थानों से पूर्व माह की तुलना में कोरोना के पॉजिटिव प्रकरण ज्यादा आ रहे हैं। यह चिंता का विषय है। आमजन को इस संक्रमण से बचाने के लिए राज्य सरकार अपना दायित्व निर्वहन करेगी। प्रदेश में कोरोना संक्रमण गंभीर संकट पैदा करने की तरफ बढ़ रहा है। इसकी रोकथाम के लिए जरूरी है कि हम संभल जाए। मास्क लगाएं और सुरक्षित शारीरिक दूरी का पालन सुनिश्चित करें। इसके लिए सरकार 23 मार्च को संकल्प अभियान की शुरुआत करेगी। सुबह 11 बजे प्रदेश के सभी शहरों में सायरन बजेगा और जो जहां है, वहां रुककर संकल्प लेगा कि वह स्वयं मास्क का उपयोग करेगा और शारीरिक दूरी का पालन करेगा। शाम सात बजे फिर सायरन बजाकर संकल्प दोहराया जाएगा। शारीरिक दूरी का पालन सुनिश्चित कराने के लिए दुकानों के सामने ग्राहक के खड़े होने के लिए गोले बनाए जाएंगे। मुख्यमंत्री खुद भी इस कार्य को देखेंगे और गोले भी बनाएंगे। संकल्प अभियान एक समय पर एक साथ पूरे प्रदेश में होगा। इसमें सायरन बजने पर लोग अपने स्थान पर रूक जाएंगे और मास्क पहनने के साथ शारीरिक दूरी बनाए रखने का संकल्प लेंगे, ताकि संक्रमण को रोका जा सके।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!
Open chat