कंगना रनौत को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार, धनुष और मनोज बाजपेयी को संयुक्त रूप से मिला सर्वश्रेष्ठ अभिनेता पुरस्कार
राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार के 67वें समारोह का आयोजन 22 मार्च को हुआ। नेशनल मीडिया सेंटर में केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की घोषणा की है। पीआईबी ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया के जरिए इस बात की जानकारी दी है। इस साल ‘मोस्ट फिल्म फ्रेंडली स्टेट’ की केटेगिरी में भारत के 13 राज्यों ने हिस्सा लिया था. ये अवॉर्ड इस साल सिक्किम ने अपने नाम किया है. वहीं बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड कंगना रनौत ने अपने नाम किया है। सुशांत की फिल्म ‘छिछोरे’ बेस्ट हिंदी फिल्म चुनी गई, इस फिल्म में मानसिक स्वास्थ्य को लेकर बात की गई थी। वहीं कंगना रनौत को दो फिल्मों के लिए बेस्ट एक्ट्रेस के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है, उन्हें ‘मणिकर्णिका’ और फिल्म ‘पंगा’ के लिए ये पुरस्कार दिया गया है। इसके अलावा अक्षय कुमार की फिल्म ‘केसरी’ के गाने ‘तेरी मिट्टी’ के लिए बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगर का अवॉर्ड बी प्राक ने अपने नाम कर लिया है।
पुरस्कारों की पूरी सूची देखने के लिए यहां क्लिक करें।