नरसिंहपुर: लॉकडाउन की बंदिशें रिटर्न, विवाह में 50 से अधिक लोग नहीं हो सकेंगे शामिल
नरसिंहपुर। सोमवार को कलेक्ट्रेट के एनआइसी कक्ष में हुई जिला स्तरीय आपदा प्रबंधन समिति की बैठक में आगामी समय के लिए कोविड-19 से निपटने की रणनीति पर चर्चा की गई और समिति द्वारा सुझाव भी प्रस्तुत किए गए। सुझाव स्वरूप समिति सदस्यों ने कहा कि रोको-टोको अभियान के तहत निरंतर कार्रवाई हो। शहरी क्षेत्र में जिस प्रकार कोरोना संक्रमण से बचाव की जानकारी कचरा एकत्रित करने वाले वाहन एवं अन्य माध्यमों से प्रसारित की जा रही है, उसी प्रकार ग्रामीण क्षेत्रों में भी मुनादी एवं पोस्टर, बैनर के माध्यम से प्रचार-प्रसार हो।बैठक में कहा गया कि सभी जनप्रतिनिधि, स्वैच्छिक संगठन एवं अन्य संस्थायें दुकानदारों एवं लोगों को मास्क एवं सैनिटाइजर के उपयोग को बढ़ावा देने की समझाइश दें। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि जिले में बड़े स्तर के कार्यक्रम आयोजित नहीं किए जाएंगे। साथ ही शादी-विवाह कार्यक्रमों में 50 लोगांे की संख्या निर्धारित हो। विदित है कि धारा 144 के तहत पूरे जिले में आगामी आदेश तक के लिए प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया है। बैठक के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा आज मंत्रालय से वीडियो कान्फ्रेंस द्वारा जिलों के क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप के सदस्यों से चर्चा की व सुझाव भी लिए। बैठक में एसपी विपुल श्रीवास्तव, अपर कलेक्टर मनोज ठाकुर, सीईओ जिला पंचायत केके भार्गव, भाजपा जिला अध्यक्ष अभिलाष मिश्रा, वंदना पटेल, डॉ. संजीव चांदोरकर, अरूण गुप्ता, चंद्रमोहन सोनी, राकेश चौरसिया सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।