Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
नरसिंहपुर। कोरोना संक्रमण को बढ़ने से रोकने के लिए जिला पुलिस व प्रशासन के संयुक्त दल ने मंगलवार को जिला मुख्यालय में पैदल मार्च किया। बिना मास्क लगाए तफरीह कर रहे लापरवाह लोगों को मास्क बांटे, उन्हें सतर्क रहने की समझाइश दी गई। इसके पूर्व सुबह 11 बजे फिर शाम 7 बजे जिलेभर में सायरन बजाकर महामारी के प्रति लोगों को अलर्ट किया गया। इसके साथ ही मेरी सुरक्षा-मेरा मास्क अभियान भी शुरू हो गया। जिला मुख्यालय के सुभाष पार्क चौराहा पर प्रात: 11 बजे कलेक्टर वेदप्रकाश, पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव के साथ समाजसेवियों, जनप्रतिनिधियों आदि ने मास्क पहनकर, शारीरिक दूरी के साथ सायरन बजने पर खड़े होकर महामारी के प्रति सतर्क रहने का संदेश दिया। इसके बाद बगैर मास्क पहने घूम रहे लोगों को मास्क दिए गए। एक वाक्या तो ऐसा रहा जब सड़क पर बिना चेहरा ढंके घूम रहे एक बालक को बुलाकर कलेक्टर वेदप्रकाश ने उसे अपने हाथ से मास्क पहनाया। पैदल मार्च के दौरान दुकान-दुकान जाकर व्यापारियों से कोविड-19 की गाइडलाइन का कड़ाई से पालन करने की हिदायत दी गई।