करेली: दिन में रैकी करने के बाद तोड़ा था डीजे-साउंड चोरी करने शटर, दो नाबालिग समेत 7 आरोपी गिरफ्तार
नरसिंहपुर। करेली थानांतर्गत आमगांवबड़ा चौकी के ग्राम मोहद में बीते 13 मार्च को एक डीजे-साउंड की दुकान में हुई चोरी के मामले में पुलिस ने 2 नाबालिगों और 5 युवकों को गिरफ्तार किया है। जिनसे चोरी किया गया डीजे-साउंड का सामान के साथ्ा वह दो बाइक भ्ाी जब्त की है जिनके जरिए वह चोरी कर सामग्री ले गए थे। आरोपितयों ने खुलासा किया कि घटना करने के पूर्व उन्होंने बाइक से गांव आकर दिन में ही रैकी कर ली थी और रात को आकर घटना को अंजाम दिया।
आमगांवचौकी प्रभारी एसआई ओपी शर्मा ने बताया कि मोहद निवासी रोहित शर्मा की दुकान में 13 मार्च को चोरी की घटना हुई थी। शिकायत के बाद पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव के निर्देशन एवं एएसपी सुनील शिवहरे, एसडीओपी कौशल सिंह व थाना प्रभारी अनिल सिंघई के मार्गदर्शन में जांच में तथ्यों और सूचनाओं के आधार पर ग्राम खुलरी निवासी आशीष पिता राजा सोलंकी 19, राजा पिता ओंकार राजपूत 21, अंकित पिता धनराज 23, दीपेश पिता ओंकर नौरिया 19 निवासी माता वार्ड गाडरवारा व रामकृष्ण पिता जालम सिंह 21 निवासी डोलाबाबा गाडरवारा व दो नाबालिगों को पकड़ा है। जिनके कब्जे से करीब एक लाख 8 हजार 406 रुपये मूल्य की चोरी की गई डीजे-साउंड की सामग्री जब्त की गई हैपुलिस ने घटना में प्रयुक्त रामकृष्ण और राजा राजपूत की बाइक भी जब्त की है। ।