नरसिंहपुर: रोजगार मेले में 241 ने कराया पंजीयन, प्रारंभिक चयन 119 आवेदकों का, 72 को ऑफर लैटर
नरसिंहपुर। आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश निर्माण के अंतर्गत मंगलवार में गाडरवारा के बाद बुधवार को जिला मुख्यालय के शासकीय आईटीआई परिसर में रोजगार मेले का आयोजन किया गया। इसमें जिलेभर से करीब 241 छात्र-छात्राओं ने पहुंचकर रोजगार के लिए पंजीयन कराया। हालांकि विभिन्न् कंपनियों से आए रिक्रूटर्स और उनके मानव संसाधन प्रतिनिधियों ने कौशल-क्षमता के आधार पर 119 विद्यार्थियों का प्रारंभिक स्तर पर चयन किया है।
कलेक्टर वेदप्रकाश के निर्देशानुसार जिले में रोजगार मेला व प्लेसमेंट ड्राइव का लगातार आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में 24 मार्च को जिला मुख्यालय में एक दिवसीय रोजगार मेला आयोजित किया गया। जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि मेले में जी 4 एस सिक्योरिटी गार्ड, यशस्वी एकेडमी जबलपुर, डसकी प्लेसमेंट कंपनी, भाटिया ट्रेडर्स नरसिंहपुर, इंश्योरेंस कंपनियों ने जिले के बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए हिस्सा लिया। मेले में 119 आवेदकों का विभिन्न् पदों पर प्रारंभिक रूप से चयन किया गया। जबकि 72 आवेदकों को मौके पर ही ऑफर लेटर वितरित किए गए। अधिकारी ने बताया कि आने वाले दिनों में इस तरह के और भी रोजगार मेले आयोजित किए जाएंगे।