सरकारी भूमि का होगा कायाकल्प, कलेक्टर ने रिक्त पड़ी भूमि पर कार्य योजना बनाने के दिये निर्देश
ग्राम बहोरीपार पहुंचे कलेक्टर वेदप्रकाश शर्मा, स्टाप डेम, तालाब निर्माण, वाटर शेड की कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश
नरसिंहपुर। कलेक्टर वेदप्रकाश शर्मा शुक्रवार को अधिकारियों के साथ ग्राम बहोरीपार के भ्रमण पर पहुंचे। उन्होंने यहां रिक्त शासकीय भूमि का मुआयना किया और इस भूमि पर मनरेगा के कार्यों, स्टाप डेम, तालाब निर्माण, हर्बल उद्यानिकी, वाटर शेड से संबंधित कार्यों को कराने के लिए कार्य योजना तैयार करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये।
कलेक्टर ने भूमि का चिन्हांकन कर जानकारी प्रस्तुत करने के निर्देश राजस्व अधिकारियों को दिये।
भ्रमण के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी केके भार्गव, एसडीएम महेश कुमार बमनहा और अन्य अधिकारी मौजूद थे।