नरसिंहपुर जिले के पर्यटन क्षेत्रों के लिए बनेंगे पहुंच मार्ग, ट्रेकिंग कैंप भी लगेंगे, संस्कृति शब्द जुड़ेगा

0

नरसिंहपुर। पर्यटन की अपार संभावनाओं वाले जिले के पर्यटन क्षेत्रों को विकसित करने योजनाबद्ध तरीके से कार्य होगा। पर्यटन की दृष्टि से चिन्हित स्थानों पर आवाजाही के लिए पहुंच मार्ग बनेंगे। साथ ही ऐसे स्थानों पर ट्रेकिंग कैंप भी लगेंगे। 28 मार्च को बचई मुंगवानी स्थित बिजौरी एवं पुतलीखोह, सरसला, केरपानी, हीरापुर में शैलचित्र स्थित स्थानों का अधिकारियों द्वारा भ्ा्रमण भी किया जाएगा। इसके लिए एसडीओ वन को कलेक्टर ने निर्देश दिए हैं।
कलेक्टर वेद प्रकाश की अध्यक्षता में जिला पुरातत्व, पर्यटन एवं संस्कृति परिषद की कार्यकारिणी समिति की बैठक बीते गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में की गई। बैठक में पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव, सीईओ जिला पंचायत केके भार्गव, जिला समन्वयक जन अभियान परिषद जयनारायण शर्मा, सीएमओ केएस ठाकुर, सुनील कोठारी, डॉ. स्वाती चांदोरकर, लाल साहब जाट, नीलमणि दुबे सहित अन्य सदस्य एवं अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे। बैठक में जिला पुरातत्व एवं पर्यटन परिषद के स्थान पर जिला पुरातत्व पर्यटन एवं संस्कृति परिषद करने, जिला पर्यटन कार्ययोजना तैयार बनाने, मार्ग सुविधा केंद्र निर्माण के लिए भूमियों के चयन के संबंध में, होम स्टे योजना के क्रियान्वयन, वेलनेस सेंटर स्थापित करने संबंधी व वॉटर स्पोर्ट्स निर्माण संबंधी चर्चा की गई। बैठक में शासन स्तर से जिला पुरातत्व एवं पर्यटन परिषद के नाम में ”संस्कृति” शब्द जोड़कर नाम परिवर्तन नवीन नाम जिला पुरातत्व पर्यटन एवं संस्कृति परिषद जिला नरसिंहपुर करने सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया।
पर्यटन सूचना केंद्र बनाने सुझाव: बैठक में सुनील कोठारी ने जिले में पर्यटक सूचना केंद्र स्थापित करने सुझाव दिया। जिस पर सभी ने सहमति जताई और प्रस्ताव पारित किया गया। साथ ही गोटेगांव स्थित टोन घाट बरहटा, पांडव मठ, चौगान का किला, बिल्थारी घाट राजा बलि की भूमि, नर्मदा तट के स्थानों, गुरूगुफा, छोटा धुंआधार, घूरपुर (घुरसी), सांकल घाट आदि पर्यटन की दृष्टि चिन्हित स्थानों में पहुंच मार्ग निर्माण के लिए सुझाव दिए। जिसमें दो स्थानों छोटा धुंआधार व चौगान का किला के लिए पहुंच मार्ग निर्माण एवं डेव्हलपमेंट के लिए सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया। डॉ. स्वाती चांदोरकर द्वारा पर्यटन स्थलों पर स्कूली बच्चों को ले जाया जाकर ट्रेकिंग कैंप शिविर प्रोग्राम के आयोजन का सुझाव दिया। कलेक्टर ने बचई, मुंगवानी, बबरिया में एनएसएस एवं एनसीसी के छात्र-छात्राओं का हेंड होल्डिंग जो पर्यटन क्षेत्र में रूचि रखते हों के साथ ट्रेकिंग कैंप आयोजन के लिए प्रभारी अधिकारी को निर्देश दिए। जनपद नरसिंहपुर के तहत ग्राम पंचायत ऊसरी में स्थित पर्यटन की दृष्टि से चिन्हित स्थल जैसे राजाबाबू जोकि ऐतिहासिक पर्यटन क्षेत्र है वहां पर ट्रेकिंग कैम्प आयोजन करने सदस्यों से सुझाव दिया।
मनरेगा से बनेगा चौगान किला पहुंच मार्ग: कलेक्टर ने पीस मेमोरियल, एप्रोच रोड, किस्सा गो उत्सव की तैयारी के लिए एवं ऑनलाईन लोक नृत्य, गाना-बजाना में दक्ष कलाकारों के माध्यम से करने के लिए प्रभारी अधिकारी को निर्देश दिए। दस्तावेजीकरण करने कार्यक्रम की रिकार्डिंग कराने कहा। चौगान किला स्थित पहुंच मार्ग निर्माण का कार्य मनरेगा योजना से कराने निर्देशित किया गया। पुलिस अधीक्षक ने पर्यटन के महत्व को बढ़ावा देने फोटोग्राफी स्पर्धा का आयोजन कराने सुझाव दिया।
लिपिबद्ध होंगे स्थल: कलेक्टर ने पर्यटन विभाग अंतर्गत संचालित योजना होम स्टे की जानकारी एवं जिला पर्यटन कार्ययोजना तैयार करने, जिले के जो संभावित पर्यटन स्थल है, जिन्हें चिन्हांकन किया गया है, उन स्थलों को लिपिबद्ध कराने निर्देश दिए। साथ ही जिले में जो स्थानीय खानपान, नृत्य, कलां, संगीत आदि को बढ़ावा देने के लिए इन चिन्हित स्थानों पर इनके स्टॉल लगाए जाएंगे। जिससे रोजगार उपलब्ध हो सके तथा जिले की आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा मिल सके। जो प्राकृतिक ऐतिहासिक धरोहर हैं, उनमें किसी विशेष पर्यटन को बढावा देने के लिए हेरिटेज वॉक, ट्रेकिंग, प्रदर्शनी, सेमिनार कार्य कराने भ्ाी निर्देश दिए गए।
मार्ग सुविधा केंद्र के लिए चयनित होगी जमीन: बैठक में निर्देश दिए गए कि तेंदूखेड़ा से शाहपुर एनएच 45 राजमार्ग के आसपास, नरसिंहपुर से गाडरवारा स्टेट हाइवे पर करेली के आसपास एवं ग्राम कठोतिया तहसील करेली की शासकीय भूमि खसरा क्रमांक 176 रकबा 0.146 हे. भूमि पर्यटन संबंधी गतिविधियों के संचालन (मार्ग सुविधा केंद्र )के लिए चयनित करने की कार्रवाई करने प्रभारी अधिकारी को निर्देश दिए। बरमान घाट से सूरज कुंड आदि स्थानों के घाटों के विकास, सुंदरीकरण, पहुंच मार्ग निर्माण, विस्तारीकरण एवं जीर्णोद्धार कार्य की कार्ययोजना का सर्वसम्मति से अनुमोदन किया गया। पर्यटन प्रभारी अधिकारी धर्मेन्द्र ढाकरिया द्वारा अभी तक क्रियान्वित किए गए कार्यो एवं आय-व्यय से संबंधित जानकारी दी गई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!
Open chat