नरसिंहपुर: टूटा रिकॉर्ड, सहकारी बैंक में एक दिन में किसानों ने जमा कराए 8 करोड़ रुपये 

0
 नरसिंहपुर। सहकारी समितियों में ऋ ण की किस्त जमा करने शनिवार देर रात तक कर्मचारी तैनात रहे।

नरसिंहपुर। सहकारी समितियों में ऋ ण की किस्त जमा करने शनिवार देर रात तक कर्मचारी तैनात रहे।

नरसिंहपुर। शासन की महत्वाकांक्षी शून्य प्रतिशत योजना का लाभ लेने जिले में किसानों के बीच होड़ मची है। स्थिति ये है कि अंतिम तिथि 28 मार्च के पूर्व अपना ब्याज लाभ व आगामी ऋ ण की पात्रता सुनिश्चित करने के लिए पिछले पांच दिन में करीब 7 हजार किसानों ने अल्पकालीन फसल ऋ ण के 29 करोड़ रुपये स्वप्रेरणा से जमा कर दिए हैं। शुक्रवार को अकेले एक दिन में रिकार्ड 8 करोड़ रुपये कृषकों द्वारा जमा कराए गए। इसके लिए सहकारी बैंक की शाखाओं और समितियों में देर रात तक तमाम सुरक्षा इंतजामों के बीच काम हुआ।

कृषको को अल्पकालीन फसल ऋण अदायगी तिथि 28 मार्च तक राशि जमा करने पर शून्य प्रतिशत ब्याज सहायता योजना का लाभ्ा शासन की योजना के तह्त मिलता है। इससे विपरीत अदायगी तिथि के बाद राशि जमा करने वाले कृषकों को सामान्य ब्याज दर के अलावा दंड ब्याज भ्ाी भ्ारना पड़ेगा। सहकारी बैंक के प्रबंधक लेखा एमके श्रीवास्तव के अनुसार सोमवार 22 मार्च को 4 करोड़ 7 लाख, मंगलवार को 4 करोड़ 42 लाख, बुधवार को 5 करोड़ 59 लाख, गुरुवार को 6 करोड़ 79 लाख व शुक्रवार को रिकार्ड 8 करोड़ रुपये कृषकों द्वारा जमा कराए गए हैं। श्रीवास्तव ने बताया कि अदायगी तिथी के पूर्व अपनी राशि जमा करने वाले कृषकों के लिए हमने घ्ार पहुंच सेवा का भ्ाी प्रबंध किया है। जिसके तह्त कृषकों से राशि प्राप्त कर जमा करने का काम समिति कर्मचारी खुद कर रहे हैं।
इन्हीं कृषकों को मिलेगा नया ऋण: बैंक महाप्रबंधक आरसी पटले ने अदायगी तिथि के पूर्व राशि जमा करने वाले कृषकों को एक अप्रैल के बाद नया ऋण स्वीकृत किए जाने के निर्देश निए हैं। उन्होंने रिकार्ड राशि अदायगी के लिए जिले के कृषकों का आभ्ाार भ्ाी जताया है।
Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!
Open chat