नरसिंहपुर के जिला अस्पताल, धमना-रौंसरा के स्वास्थ्य केंद्र को मिला कायाकल्प कमंडेशन अवार्ड
नरसिंहपुर। जिला अस्पताल सहित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रौंसरा एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र धमना को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के कायाकल्प अभ्ाियान के तहत अवार्ड मिला है। शनिवार को भोपाल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह, स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी की मौजूदगी में यह कार्यक्रम किया गया। जिसमें जिला अस्पताल की सिविल सर्जन डॉ. अनिता अग्रवाल को स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी ने एसीएस हेल्थ मोहम्मद सुलेमान, कमिश्नर संजय गोयल, एनएचएम मिशन संचालक छवि भारद्वाज , डायरेक्टर डॉ. पंकज शुक्ला की मौजूदगी में अवार्ड के साथ प्रशस्ति पत्र व 3 लाख रूपये की राशि का चेक प्रदान किया।
कायाकल्प अभियान के तहत जिले के तीन केंद्रों को मिले अवार्ड पर स्वास्थ्य कर्मचारियों ने खुशी जताई है। वहीं सिविल सर्जन डॉ. अग्रवाल ने कहा है कि वरिष्ठ अधिकारियों-जनप्रतिनिधियों के मार्गदर्शन में विभाग के सभ्ाी कर्मचारियों ने जो सराहनीय कार्य किया और व्यवस्थाएं बेहतर बनाने में सहयोग दिया है यह उसका परिण्ााम है। अवार्ड के तहत जिला अस्पताल को जो 3 लाख रुपये की राशि मिली है उसमें 25 प्रतिशत राशि कर्मचारियों को प्रोत्साहन स्वरुप दी जाएगी। साथ ही शेष राशि से व्यवस्थाओं को और बेहतर करने के लिए कार्य कराए जाएंगे। सामुदायिक और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को भ्ाी अवार्ड के तहत 2-2 लाख रूपये की राशि दी गई है। रौंसरा केंद्र की ओर से डॉ. मनोज पटेल को यह अवार्ड दिया गया है। कोविड गाइड लाइन के कारण कार्यक्रम में हर जिले से दो-दो अधिकारियों को बुलाया गया था जिसके कारण धमना केंद्र प्रभारी डॉ. जीपी भनारिया भोपाल नहीं पहुंचे थे।