सांईखेड़ा-गोटेगांव में आग से 43 एकड़ की गेहूं फसल जलकर खाक, त्योहार पूर्व लाखों का नुकसान
खेतों से उठा धुआं तो मचा हड़कंप: गोटेगांव थाना क्षेत्र के ग्राम कमोद में भी रविवार की दोपहर जैसे ही खेतों से धुआं उठते लोगों ने देखा तो हड़कंप की स्थिति बन गई। गांव के किसान-ग्रामीण खेतों तरफ दौड़े तो पता चला कि गेहूं की फसल में आग लगी है और खेत तेजी से चल रहा है। प्रभावित किसान राजेंद्र पटेल ने बताया कि उसने किसान प्रदीप जैन, प्रमोद जैन, प्रमेश जैन की करीब 11 एकड़ सिकमी ली है। जिसमें गेहूं की फसल लगी है, घटना से करीब 11 एकड़ की फसल जलकर खाक हो गई है। साथ ही पास में गोविंद नामदेव का खेत है उसकी भी करीब दो एकड़ की फसल में नुकसान हो गया है। खेत में लगी आग को मनीष धौलपुरी, उमेश पारोची, राजू ठाकुर एवं उमाशंकरआदि की मदद से बुझाया गया। फसल में आग कैसें लगी यह पता नहीं चल रहा है। घटना की सूचना लगते ही नगर पालिका को सूचना देकर दमकल बुलाई गई और ग्रामीणों ने भी आग बुझाने प्रयास किया तब कहीं मुश्किल से आग शांत हो सकी। घटना से करीब 13 एकड़ के रकबे में नुकसान हो गया है।
नुकसान का प्रारंभिक आंकलन हो रहा है, किसानों की नाम, रकबा दर्ज करने के लिए विभाग की टीम अभी मौके पर है। जिन किसानों को नुकसान हुआ है उन्हें शासन के नियमानुसार क्षतिपूर्ति दी जाएगी। आग बुझाने के लिए करीब 4 दमकल भेजी गई थीं, किसानों ने भी खूब सहयोग किया जिससे आग बुझ गई।राजेश मरावी, तहसीलदार गाडरवाराकमोद में आग लगने की सूचना अभी नहीं मिली है। हो सकता है प्रभावित किसान नुकसान की किसान करने स्वयं आएंगे। हम मामले में पता करवाते है, किसानों को शासन के प्रावधान के अनुसार राहत दी जाएगी।निधि सिंह गोहल, एसडीएम गोटेगांव