Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
नरसिंहपुर। मुंगवानी थाना क्षेत्र के तहत आने वाले ग्राम बरहटा से रीछा जाने वाले मार्ग पर बीते मंगलवार की रात करीब साढ़े 11 बजे से रीछा पंप के पास दो बाइक में आमने-सामने टक्कर हो गई। जिसमें दोनों वाहनों में सवार 4 लोगों को घायल होने पर जिला अस्पताल लाया गया जहां एक घायल नन्हेंलाल पिता सुखराम मेहरा 45 निवासी करहैया की मौत हो गई। वहीं घायल सुरजन पिता सुखराम 45 एवं अन्य दो को हालत गंभीर होने पर जबलपुर रेफर किया गया। घटना में बताया जाता है कि बाइक क्रमांक एमपी 49 एमजे 9047 एवं बाइक क्रमांक एमपी 49 बीए 9417 से दो-दो व्यक्ति सवार होकर कहीं जा रहे थे। रीछा पंप के पास दोनों वाहनों में जोरदार भिंड़त हुई तो चारों घायल सड़क पर गिरते हुए अचेत हो गए। घटना की सूचना लगते ही मुंगवानी 108 मौके पर पहुंची व ईएमटी कमलेश यादव ने पायलट शेख इस्लाम की मदद से घायलों को मौके पर इलाज कराते हुए उन्हें जिला अस्पताल तक पहुंचाया। घायलों की हालत इतनी गंभीर रही कि वह अपना नाम-पता भ्ाी नहीं बता पा रहे थे। जिला अस्पताल पुलिस ने बताया कि हादसे में एक घायल नन्हेंलाल की मौत होने पर मर्ग कायम कर प्रकरण को जांच में लिया है। मुंगवानी पुलिस का कहना है कि उक्त घटना स्थल ठेमी थाना क्षेत्र में होने से प्रकरण के संबंध में कोई सूचना दर्ज नहीं कराई गई है। वहीं ठेमी थाना प्रभारी का कहना है कि अभी मामले में उनके थाना में भी कोई सूचना नहीं आई है। इसी तरह एक अन्य घटना क्रम में अस्पताल पुलिस ने ग्राम डोंगरगांव निवासी कुंवरमन पिता सद्दू झारिया 47 वर्ष की हादसे में मौत होने पर मर्ग कायम किया है। पुलिस का कहना है कि मृतक करेली थाना में रिलायंस पेट्रोल पंप के पास हुई सड़क दुर्घटना में घायल होने पर अस्पताल में भर्ती हुआ था। मामले में मर्ग डायरी को संबंधित थाना भेजा जा रहा है।