नरसिंहपुर : 17 एकड़ की फसल-नरवाई खाक, किसानों को लाखों का नुकसान
गोटेगांव। मंगलवार को तहसील क्षेत्र के 11 गांवों में अग्नि हादसे में 17 एकड़ की फसल व नरवाई जल कर खाक हो गई। इससे किसानों को भारी क्षति उठानी पड़ी। वहीं नगरपरिषद के दमकल वाहन को सुबह से शाम तक आग को बुझाने एक स्थान से दूसरे स्थान तक आवागमन करना पड़ा।
गोटेगांव तहसील क्षेत्र में मंगलवार को 11 अलग अलग ग्रामो में किसानो के खेतो में खड़ी लगभग 17 एकड़ की गेहूं की फसल व नरवाई में आग लगने का मामला सामने आया है। नगरपरिषद के दमकलकर्मियों ने बताया कि उन्हांेने पहली वार सुबह से शाम तक एक दिन में लगभग 11 स्थानों पर जाकर आग पर काबू पाया है। कर्मचारियों के अनुसार सबसे बड़ी आग चरगुवां रोड पर नगवारा गांव में किसान तुलसीराम मुड़िया व समल मुड़िया के करीब 35 एकड़ में लगी। हालांकि स्थानीय ग्रामीणों की मदद से समय रहने इस आग को बेकाबू होने से बचा लिया गया। फिर भी इस हादसे में किसान का करीब 3 एकड़ का गेहूं जल कर खाक हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार यदि दमकल वाहन समय पर नहीं पहुंचता और स्थानीय लोग मदद के लिए आगे नहीं आते तो किसानों के 35 एकड़ के साथ-साथ यहां की आग अन्य किसानों के खेत को भी अपने आगोश में ले लेती, जिससे बहुत बड़ी त्रासदी, नुकसान से इंकार नहीं किया जा सकता था। हालांकि आग किन कारणों से लगी, इसका ठीकठाक पता नहीं चल सका है। इसी तरह गोटेगांव में जमुनिया मार्ग पर 2 एकड़ का गेहूं भी भयंकर आग की चपेट में आकर स्वाहा हो गया। ठेमी में सुलभ जैन व नवीन जैन की 6 एकड़ के खेत में लगा गेहूं जलकर खाक हो गया। हालांकि यहां भी ग्रामीणों ने सहायता बतौर आग बुझाने की भरकस कोशिश की लेकिन अंत्वोगत्वा वे इस पर काबू नहीं पा सके और फसल जल कर खाक हो गई। सबसे अधिक क्षति तहसील अंतर्गत गौरतला गांव में हुई। यहां के किसान फारुख खान के 6 एकड़ खेत में आग लगने से गेहूं की फसल स्वाहा हो गई। वहीं एक किसान की झोपड़ी समेत करीब 60 नोजल पाइप जल कर खाक हो गए। वहीं क्षेत्र के कुंडा, श्रीनगर , बिछिया, बढ़ैयाखेड़ा में स्थित खेतांे में लगी नरवाई व झोपड़ी जलकर खाक हो गई है। शाम के समय नगवारा के जंगल में आग लगने की घटना सामने आई, जिसे ग्रामीणों ने एकत्रित होकर आग पर काबू पाया। इस दौरान सभी जगहों पर आग से निपटने में ग्रामीण का बड़ी भूमिका रही तो वही गोटेगांव से दमकल वाहन में मौजूद ड्राइवर रामशखा पाठक, मुकेश मेहरा, उमेश पारोची, मनीष धोलपुरी, जितेंद्र धोलपुरी, उमाशंकर पारोची, इकबाल भाईजान सहित अन्य लोगो की मुख्य भूमिका रही।