नरसिंहपुर: गले में पहनी थी 90 हजार का हार, लुटेरों ने हाइवे पर की लूट, महिला पहुंच गई अस्पताल
नरसिंहपुर। जिले में लूट, डकैती, चैन स्नेचिंग की घटनाएं बढ़ती ही जा रहीं हैं। न जाने कब कौन आम आदमी किसी वारदात का शिकार हो जाए, इसके चलते उनका घर से निकलना खतरनाक होता जा रहा है। वहीं आम नागरिकों को सुरक्षा की कसमें-वादे दिलाने के अलावा पुलिस महकमे के अफसर कुछ खास नहीं कर पा रहे हैं। इसका ताजा उदाहरण राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 44 पर बुधवार को देखने मिला। जानकारी के अनुसार शाम करीब साढ़े 5 बजे अपने पति के साथ बाइक से घर लौट रही एक महिला के गले से पीछा करते आ रहे एक बाइक चालक ने सोने का हार एवं मंगलसूत्र छीना और भाग गया। युवक द्वारा हार-मंगलसूत्र छीने जाने के दौरान महिला बाइक से सड़क पर आ गिरी, जिसके चलते वह लहूलुहान हो गई। जिसे जैसे-तैसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। देर रात पहुंची पुलिस ने महिला के बयान दर्ज किए। गुरुवार को मामले में पुलिस सीसीटीवी फुटेज निकलवाकर संदिग्धों की तलाश की बात कहती रही।
स्टेशगंज थाना प्रभारी अमित दाणी ने बताया कि ग्राम समनापुर निवासी आशाबाई पति तेजबल लोधी बुधवार की शाम बाइक पर पति के साथ ग्राम मनकवारा से लौटकर घर जा रहीं थीं। जैसे ही वह दादा महाराज के आगे उनकी बाइक आई तो पीछे से आ रही एक बाइक ने उनकी गाड़ी को ओवरटेक किया और बाइक चालक युवक ने आशाबाई के गले पर झपट्टा मारते हुए सोने का हार एवं मंगलसूत्र छीनकर अपनी बाइक की रफ्तार बढ़ाकर भाग गया। अचानक हुई इस घटना से बाइक सवार महिला असंतुलित होकर सड़क पर गिरी तो पति ने भी तत्काल बाइक रोकी और पत्नी की हालत देखते हुए उसे अस्पताल ले जाने प्रयास किए। महिला का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है वहीं पुलिस ने घटना की जानकारी लगने के बाद कुछ स्थानों पर लगे सीसीटीवी फुटैज निकलवाकर जांच शुरु कर दी है। दादा महाराज के आसपास सहित गोटेगांव रोड पर रौंसरा तरफ आने वाले रोड के सीसीटीवी कैमरों की जांच कर लूट करने वाले की तलाश की जा रही है। पीड़ितों ने पुलिस को बताया है कि लूटे हार व मंगलसूत्र की कीमत करीब 90 हजार रुपये है।